ETV Bharat / state

टीचर के ट्रांसफर होने पर छात्राएं फफककर रो पड़ी, ट्रांसफर रुकवाने पहुंची कलेक्ट्रेट - टीचर के ट्रांसफर होने पर छात्राएं फफककर रो प

Sipat government school girls demand बिलासपुर शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों शिक्षको का थोक में ट्रांसफर किया है. अब स्कूल के स्टूडेंट्स शिक्षकों का ट्रांसफर रोकने की मांग करने लगे हैं. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सीपत की सैकड़ों छात्राएं शिक्षक का ट्रांसफर रुकवाने की गुहार लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गईं.

टीचर के ट्रांसफर होने पर छात्राएं फफककर रो प
टीचर के ट्रांसफर होने पर छात्राएं फफककर रो प
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 6:49 PM IST

बिलासपुर: जिले में स्कूली शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. इस लिस्ट में सीपत शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या स्कूल के शिक्षक अजय कुमार ताम्रकार का भी नाम है. छात्राओं ने शिक्षक अजय का ट्रांसफर रोकने की मांग की है. शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय सीपत विकासखंड मस्तुरी में पदस्थ सहायक शिक्षक अजय कुमार ताम्रकार का तबादला चपोरा विकासखंड कोटा के स्कूल में कर दिया गया है. इस तबादले से नाराज छात्राएं क्लेक्टर के नाम ज्ञापन लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच (Sipat government school girls demand) गईं.


छात्राओं के आने की जानकारी लगते ही जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक भी पहुंच गए. स्कूल की छात्राओं ने डीईओ से उनके टीचर का ट्रांसफर रोकने की मांग की. बच्चों की मांग सुनकर डीईओ भड़क गए. उन्होंने बच्चों को डांटते हुए कहा कि टीचर ने तुमको भेजा है. अधिकारी की बात सुनकर बच्चे रोने लगे.


छात्राओं का कहना है कि वह किसी के कहने पर नहीं आए हैं, बल्कि उनकी पढ़ाई खराब मत हो, इसलिए वे खुद आए हैं. यह कहते हुए फूट-फूट कर रोने लगे. बच्चियों ने कहा कि खुद ही अपने माता पिता से इजाजत लेकर कलेक्टर और जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षक का तबादला रुकवाने की गुहार लगाने आएं हैं.


सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया : शिक्षक अजय कुमार ताम्रकार के ट्रांसफर पर बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने कहा कि ''यह सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है. सीपत के उस स्कूल में 9 व्याख्याता और तीन विज्ञान प्रयोग शाला के सहायक शिक्षक हैं. स्टाफ पर्याप्त है. इनमें से एक का ट्रांसफर कर दिया गया है. शिक्षक अजय को जहां भेजा गया है, वहां उनकी जरूरत है. प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत ही संबंधित शिक्षक का ट्रांसफर किया गया है.''

बिलासपुर: जिले में स्कूली शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. इस लिस्ट में सीपत शासकीय उच्चतर माध्यमिक कन्या स्कूल के शिक्षक अजय कुमार ताम्रकार का भी नाम है. छात्राओं ने शिक्षक अजय का ट्रांसफर रोकने की मांग की है. शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय सीपत विकासखंड मस्तुरी में पदस्थ सहायक शिक्षक अजय कुमार ताम्रकार का तबादला चपोरा विकासखंड कोटा के स्कूल में कर दिया गया है. इस तबादले से नाराज छात्राएं क्लेक्टर के नाम ज्ञापन लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंच (Sipat government school girls demand) गईं.


छात्राओं के आने की जानकारी लगते ही जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक भी पहुंच गए. स्कूल की छात्राओं ने डीईओ से उनके टीचर का ट्रांसफर रोकने की मांग की. बच्चों की मांग सुनकर डीईओ भड़क गए. उन्होंने बच्चों को डांटते हुए कहा कि टीचर ने तुमको भेजा है. अधिकारी की बात सुनकर बच्चे रोने लगे.


छात्राओं का कहना है कि वह किसी के कहने पर नहीं आए हैं, बल्कि उनकी पढ़ाई खराब मत हो, इसलिए वे खुद आए हैं. यह कहते हुए फूट-फूट कर रोने लगे. बच्चियों ने कहा कि खुद ही अपने माता पिता से इजाजत लेकर कलेक्टर और जिला शिक्षा पदाधिकारी से शिक्षक का तबादला रुकवाने की गुहार लगाने आएं हैं.


सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया : शिक्षक अजय कुमार ताम्रकार के ट्रांसफर पर बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने कहा कि ''यह सामान्य प्रशासनिक प्रक्रिया है. सीपत के उस स्कूल में 9 व्याख्याता और तीन विज्ञान प्रयोग शाला के सहायक शिक्षक हैं. स्टाफ पर्याप्त है. इनमें से एक का ट्रांसफर कर दिया गया है. शिक्षक अजय को जहां भेजा गया है, वहां उनकी जरूरत है. प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत ही संबंधित शिक्षक का ट्रांसफर किया गया है.''

Last Updated : Sep 22, 2022, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.