ETV Bharat / state

सात साल के बच्चे ने लॉकडाउन प्रभावितों की मदद के लिए दान की अपनी सेविंग

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के रहने वाले बच्चे ने कोरोना महामारी से निपटने और लॉकडाउन में फंसे प्रभावितों के लिए दान किया है.

child distroy his piggy bank for lockdown affected helps
बच्चे ने गुल्लक फोड़कर लॉकडाउन में प्रभावितों की मदद की
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 9:53 PM IST

बिलासपुर: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 7 साल के एक वीर विक्रमादित्य ने गुल्लक तोड़कर अपनी बचत की गई राशि को कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों को भोजन कराने के लिए दान दिया है.

वीर विक्रमादित्य ने अपने गुल्लक में रखी कुल जमा राशि 464 रुपये कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी को सौपी है. यह राशि बच्चे ने देश में कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों की सहायता के लिए दान की है. वीर विक्रमादित्य संजय चौक गौरेला निवासी अभिषेक राजपूत के बेटे हैं.

कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने वीर विक्रमादित्य के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि छोटे बच्चे की इस नेकदिली ने सभी का दिल छू लिया है. संकट की घड़ी में अपने देशवासियों के लिए जो अमूल्य योगदान छोटे से बालक ने किया है, वह सराहनीय और अनुकरणीय है.

बिलासपुर: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 7 साल के एक वीर विक्रमादित्य ने गुल्लक तोड़कर अपनी बचत की गई राशि को कोविड-19 के दौरान लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों को भोजन कराने के लिए दान दिया है.

वीर विक्रमादित्य ने अपने गुल्लक में रखी कुल जमा राशि 464 रुपये कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी को सौपी है. यह राशि बच्चे ने देश में कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों की सहायता के लिए दान की है. वीर विक्रमादित्य संजय चौक गौरेला निवासी अभिषेक राजपूत के बेटे हैं.

कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने वीर विक्रमादित्य के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि छोटे बच्चे की इस नेकदिली ने सभी का दिल छू लिया है. संकट की घड़ी में अपने देशवासियों के लिए जो अमूल्य योगदान छोटे से बालक ने किया है, वह सराहनीय और अनुकरणीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.