बिलासपुर: चिटफंड कंपनियों पर बिलासपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने चिटफंड कंपनी के दो डायरेक्टर सहित 7 आरोपियों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों की दो प्रकरणों में गिरफ्तारी हुई है. चिटफण्ड कंपनियों के खिलाफ बिलासपुर के साथ कोरबा, कवर्धा, कोरिया, जगदलपुर, बलरामपुर, सरगुजा और बेमेतरा में भी मामला दर्ज है. जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें: बलरामपुर में आत्महत्या के लिए उकसाने वाला आरोपी गिरफ्तार
सातों आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार
बिलासपुर पुलिस ने अलग-अलग चिटफंड कंपनियों के सात आरोपियों को पश्चिम बंगाल के अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है. बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बिलासा गुड़ी में मामले का खुलासा करते हुए जानकारी दी. उन्होंने बताया कि, पुलिस द्वारा माई क्लिक डील डॉटकॉम और रोज वैली होटल एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के फरार आरोपियों की तलाशी कर टीम गठित की गई थी. उपयोग किए बैंक डिटेल और दस्तावेज प्राप्त कर बड़ी मशक्कत के बाद दोनों कंपनियों के छह आरोपियों को संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
इसके अलावा एक आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. माई क्लिक डील डॉटकॉम कंपनी के खिलाफ एक अपराध थाना मस्तूरी में और रोज वैली होटल एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के विरुद्ध तोरवा थाने में एक मामला दर्ज है.साथ ही अन्य जिले में कुल 10 अपराध दर्ज हैं. पूरे राज्य में कंपनी द्वारा करोड़ों की धोखाधड़ी की गई है.
कंपनी द्वारा रकम दोगुनी करने का लालच देकर कई करोड़ की धोखाधड़ी की गई थी. जिसके बाद मामला दर्ज कर पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी. प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम को पश्चिम बंगाल भेजा गया था. इसके बाद पुलिस टीम ने अलग-अलग इलाकों से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रकम वापसी के लिए रोज वैली होटल एंड एंटरटेनमेंट कंपनी के चिह्नित संपत्ति की कुर्की कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्राचार भी किया गया है.
बिलासपुर पुलिस ने चिटफण्ड कंपनियों पर तेज कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ा है. बिलासपुर पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी से निवेशकों को राहत मिली है.
माई क्लिक डील डाॅटकाम कंपनी के आरोपी गिरफ्तार
- सुमन बनर्जी (51), साकिन न्यूबेरकपुर थाना, पश्चित बंगाल
- नवीन राव (36), चिंगोल थाना, पश्चित बंगाल
- ज्योतिर्मय प्रधान, ऐड़ासाल पोस्ट थाना, पश्चिम बंगाल
- पल्लव चक्रवती (54), कालिकापुर पेास्ट बारासात थाना, पश्चिम बंगाल
- संदीप दुलई (43), ग्राम कांशीपुर थाना, दासनगर, पश्चिम बंगाल
रोजवैली होटल एण्ड इंटरटेनमेंट कंपनी के आरोपी
- अबीर कुण्डु, एसके देव
जीएन गोल्ड कंपनी के आरोपी - शैलेन्द्र बन गोस्वामी