बिलासपुर: शहर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शेख गफ्फार का निधन हो गया है. गफ्फार के निधन के बाद पूरे शहर में शोक का माहौल है. गफ्फार इस बार कांग्रेस पार्टी से सजंय गांधी नगर-वार्ड-29 से पार्षद पद के प्रत्याशी भी थे. गफ्फार की मौत पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
-
कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही, वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवक शेख गफ्फार जी के निधन की सूचना प्राप्त हुई है। उनका जाना कांग्रेस पार्टी के साथ साथ एक सामाजिक क्षति भी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हम सब ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हैं।
ॐ शांति:
">कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही, वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवक शेख गफ्फार जी के निधन की सूचना प्राप्त हुई है। उनका जाना कांग्रेस पार्टी के साथ साथ एक सामाजिक क्षति भी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 23, 2019
हम सब ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हैं।
ॐ शांति:कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही, वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवक शेख गफ्फार जी के निधन की सूचना प्राप्त हुई है। उनका जाना कांग्रेस पार्टी के साथ साथ एक सामाजिक क्षति भी है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 23, 2019
हम सब ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना करते हैं।
ॐ शांति:
सीएम बघेल ने दी श्रद्धांजलि
सीएम बघेल ने ट्वीट कर कहा है कि कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही, वरिष्ठ नेता एवं समाज सेवक शेख गफ्फार जी के निधन की सूचना प्राप्त हुई है. उनका जाना कांग्रेस पार्टी के साथ साथ एक सामाजिक क्षति है. हम सब ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.
निजी अस्पताल में मौत
गफ्फार बीडीए के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और महापौर के पूर्व प्रत्याशी भी रह चुके हैं. चुनाव प्रचार के दौरान ही उन्हें बीते 18 दिसंबर को अटैक आया था, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया था. साथ ही आगे की चिकित्सा के लिए एयर एंबुलेंस से हैदराबाद ले जाने की बात भी की जा रही थी लेकिन आज तड़के तकरीबन 4 बजे के आस-पास उन्होंने दम तोड़ दिया
शेख गफ्फार एक मिलनसार व्यक्ति थे और कांग्रेस पार्टी के एक जमीनी नेताओं में से एक माने जाते थे. इसबार मेयर पद के लिए उनके नाम को प्रमुखता से उछाला जा रहा था.