ETV Bharat / state

Chhath special train रेलवे ने 1300 एक्स्ट्रा बर्थ की सुविधा दी

author img

By

Published : Oct 28, 2022, 10:29 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 10:38 PM IST

chhath special train छठ के दौरान देशभर में कहीं भी रहने वाले बिहार और पूर्वांचल यूपी के लोग घर जरूर पहुंचते हैं. लिहाजा ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ बढ़ जाती है. इसे देखते हुए SECR 18 ट्रेनों में 1300 एक्स्ट्रा बर्थ की फैसिलिटी दे रहा है. SECR adds more berths in trains For Chhath

SECR adds more berths in trains For Chhath
छट पर्व के लिए ट्रेनों में बर्थ

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने त्योहारों में यात्री ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18 यात्री ट्रेनों में 1300 से अधिक बर्थ की अतिरिक्त सुविधा मुहैय्या कराई है. इतनी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों में एसी थ्री, स्लीपर कोच अस्थायी रूप से लगाने की व्यवस्था भी की गई है.

त्योहारी सीजन शुरू होते ही यात्री ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. रिजर्वेशन कराने वालों को हमेशा नो रूम की समस्या से जूझना पड़ता है, यही कारण है कि अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को होने वाली असुविधा और ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुछ नई सुविधाएं मुहैया कराई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ज़ोन से चलने वाली लगभग अट्ठारह यात्री ट्रेनों में 13 सौ से भी ज्यादा बर्थ की सुविधा प्रदान की है. माना जा रहा है कि छठ के महापर्व को ध्यान में रखते हुए यात्री ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, और इसे ही कंट्रोल करने के लिए रेलवे द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

इन ट्रेनों में है बर्थ सुविधा

1. दुर्ग निजामुद्दीन दुर्ग सप्ताहिक एक्सप्रेस एक ऐसी थ्री कोच

2. दुर्ग नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस एक स्लीपर

3. दुर्ग कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस एक स्लीपर

4. दुर्ग नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस एक स्लीपर

5. दुर्ग अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस एक स्लीपर

6. उधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस एक स्लीपर

7. दुर्ग अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस एक स्लीपर

8. दुर्ग भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस एक स्लीपर

9. दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस एक स्लीपकर

10. अंबिकापुर शहडोल अंबिकापुर एक्सप्रेस एक स्लीपर

11. कोरबा अमृतसर कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक स्लीपर

12. बिलासपुर इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस एक स्लीपर

13. बिलासपुर भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस एक एसी थ्री

14,.बिलासपुर बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस एसी थ्री

15. बिलासपुर भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस एक स्लीपर

16. बिलासपुर रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस एसी थ्री

17. कोरबा इतवारी कोरबा एक्सप्रेस एक स्लीपर

18. इतवारी बिलासपुर इतवारी एक्सप्रेस एक स्लीपर

बिलासपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने त्योहारों में यात्री ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 18 यात्री ट्रेनों में 1300 से अधिक बर्थ की अतिरिक्त सुविधा मुहैय्या कराई है. इतनी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों में एसी थ्री, स्लीपर कोच अस्थायी रूप से लगाने की व्यवस्था भी की गई है.

त्योहारी सीजन शुरू होते ही यात्री ट्रेनों में कंफर्म सीट मिलना बहुत ही मुश्किल हो जाता है. रिजर्वेशन कराने वालों को हमेशा नो रूम की समस्या से जूझना पड़ता है, यही कारण है कि अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों को होने वाली असुविधा और ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने के लिए कुछ नई सुविधाएं मुहैया कराई है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने ज़ोन से चलने वाली लगभग अट्ठारह यात्री ट्रेनों में 13 सौ से भी ज्यादा बर्थ की सुविधा प्रदान की है. माना जा रहा है कि छठ के महापर्व को ध्यान में रखते हुए यात्री ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है, और इसे ही कंट्रोल करने के लिए रेलवे द्वारा यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.

इन ट्रेनों में है बर्थ सुविधा

1. दुर्ग निजामुद्दीन दुर्ग सप्ताहिक एक्सप्रेस एक ऐसी थ्री कोच

2. दुर्ग नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस एक स्लीपर

3. दुर्ग कानपुर दुर्ग एक्सप्रेस एक स्लीपर

4. दुर्ग नौतनवा दुर्ग एक्सप्रेस एक स्लीपर

5. दुर्ग अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस एक स्लीपर

6. उधमपुर दुर्ग एक्सप्रेस एक स्लीपर

7. दुर्ग अजमेर दुर्ग एक्सप्रेस एक स्लीपर

8. दुर्ग भोपाल दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस एक स्लीपर

9. दुर्ग अंबिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस एक स्लीपकर

10. अंबिकापुर शहडोल अंबिकापुर एक्सप्रेस एक स्लीपर

11. कोरबा अमृतसर कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस एक स्लीपर

12. बिलासपुर इंदौर बिलासपुर एक्सप्रेस एक स्लीपर

13. बिलासपुर भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस एक एसी थ्री

14,.बिलासपुर बीकानेर बिलासपुर एक्सप्रेस एसी थ्री

15. बिलासपुर भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस एक स्लीपर

16. बिलासपुर रीवा बिलासपुर एक्सप्रेस एसी थ्री

17. कोरबा इतवारी कोरबा एक्सप्रेस एक स्लीपर

18. इतवारी बिलासपुर इतवारी एक्सप्रेस एक स्लीपर

Last Updated : Oct 28, 2022, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.