ETV Bharat / state

बिलासपुर: दूसरे चरण का मतदान जारी, मतदाताओं में दिखा उत्साह - Bilaspur latest news

बिलासपुर के गौरेला, पेंड्रा और मरवाही जनपद पंचायतों में दूसरे चरण का मतदान जारी है. वहीं मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

Second phase of voting continues in Bilaspur
दूसरे चरण का मतदान जारी
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Jan 31, 2020, 11:15 AM IST

बिलासपुर: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज है, जिसके लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. गौरेला, पेंड्रा और मरवाही जनपद के 411 मतदान केंद्रों में 2 लाख 16 हजार 178 मतदाता हैं, जो पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के 2691 पदों पर अपने प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे. जिसके लिए प्रशासन ने कुल 411 मतदान केंद्रों में 411 सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. वहीं तीनों जनपद में कुल महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 6 हजार 91 है, तो वहीं पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 10 हजार 83 है. जबकि अन्य वोटरों की संख्या 4 है.

दूसरे चरण का मतदान जारी

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गौरेला, पेंड्रा और मरवाही जनपद में मतदान जारी है, जहां पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदाता काफी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहे हैं.

Second phase of voting continues in Bilaspur
अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

मरवाही में है सबसे ज्यादा पद
तीनों जनपद पंचायत में मतदाता पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर अपने प्रत्याशी चुनेंगे. इसमें सर्वाधिक 1176 पद मरवाही में हैं. जबकि गौरेला में 845 पेंड्रा में 670 पदों पर निर्वाचन होना है.

Second phase of voting continues in Bilaspur
अपने मत का प्रयोग करती महिला

दूसरे चरण का मतदान जारी
दूसरे चरण के मतदान के लिए गौरेला में 141 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि पेंड्रा में 95 और मरवाही जनपद पंचायत में 175 मतदान केंद्र हैं. इनमें चुनाव संपन्न कराने के लिए 2055 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जबकि 207 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है. सबसे ज्यादा कर्मचारी मरवाही जनपद में तैनात किए गए हैं. वहीं प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तीनों जनपद में मतदान केंद्रों पर मतदान दल के साथ 411 सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया है. सुरक्षाकर्मी मतदान, मतगणना से लेकर मतदान सामग्री जमा करते तक मतदान दलों के साथ रहेंगे. इनमें 141 जवान गौरेला के मतदान केंद्रों में तो वहीं 95 जवान पेंड्रा 175 जवानों की ड्यूटी में लगाई गई है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस और अधिकारी भी मतदान केंद्रों में गश्त करते हुए कानून व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं.

Second phase of voting continues in Bilaspur
अपने मत का प्रयोग करने पहुंची बुजुर्ग

पढ़े: जिला पंचायत के 3, जनपद के 25 और 114 सरपंच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

गौरेला जनपद में जिला पंचायत सदस्यों के 2 पद, जनपद सदस्य के 16 पद, सरपंच के 51 और पंच के 776 पदों पर चुनाव होना है. वहीं पेंड्रा में जिला पंचायत के 1 पद, जनपद सदस्य के 12, सरपंच के 41 पद और पंच के 616 पदों के लिए चुनाव होना है. जबकि मरवाही जिला पंचायत सदस्य के 2 पद, जनपद सदस्य के 22, सरपंच के 74 और पंच के 1 हजार 78 पदों के लिए मतदान होना है.

बिलासपुर: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज है, जिसके लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. गौरेला, पेंड्रा और मरवाही जनपद के 411 मतदान केंद्रों में 2 लाख 16 हजार 178 मतदाता हैं, जो पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के 2691 पदों पर अपने प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे. जिसके लिए प्रशासन ने कुल 411 मतदान केंद्रों में 411 सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. वहीं तीनों जनपद में कुल महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 6 हजार 91 है, तो वहीं पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 10 हजार 83 है. जबकि अन्य वोटरों की संख्या 4 है.

दूसरे चरण का मतदान जारी

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गौरेला, पेंड्रा और मरवाही जनपद में मतदान जारी है, जहां पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदाता काफी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहे हैं.

Second phase of voting continues in Bilaspur
अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता

मरवाही में है सबसे ज्यादा पद
तीनों जनपद पंचायत में मतदाता पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर अपने प्रत्याशी चुनेंगे. इसमें सर्वाधिक 1176 पद मरवाही में हैं. जबकि गौरेला में 845 पेंड्रा में 670 पदों पर निर्वाचन होना है.

Second phase of voting continues in Bilaspur
अपने मत का प्रयोग करती महिला

दूसरे चरण का मतदान जारी
दूसरे चरण के मतदान के लिए गौरेला में 141 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि पेंड्रा में 95 और मरवाही जनपद पंचायत में 175 मतदान केंद्र हैं. इनमें चुनाव संपन्न कराने के लिए 2055 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जबकि 207 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है. सबसे ज्यादा कर्मचारी मरवाही जनपद में तैनात किए गए हैं. वहीं प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तीनों जनपद में मतदान केंद्रों पर मतदान दल के साथ 411 सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया है. सुरक्षाकर्मी मतदान, मतगणना से लेकर मतदान सामग्री जमा करते तक मतदान दलों के साथ रहेंगे. इनमें 141 जवान गौरेला के मतदान केंद्रों में तो वहीं 95 जवान पेंड्रा 175 जवानों की ड्यूटी में लगाई गई है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस और अधिकारी भी मतदान केंद्रों में गश्त करते हुए कानून व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं.

Second phase of voting continues in Bilaspur
अपने मत का प्रयोग करने पहुंची बुजुर्ग

पढ़े: जिला पंचायत के 3, जनपद के 25 और 114 सरपंच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज

गौरेला जनपद में जिला पंचायत सदस्यों के 2 पद, जनपद सदस्य के 16 पद, सरपंच के 51 और पंच के 776 पदों पर चुनाव होना है. वहीं पेंड्रा में जिला पंचायत के 1 पद, जनपद सदस्य के 12, सरपंच के 41 पद और पंच के 616 पदों के लिए चुनाव होना है. जबकि मरवाही जिला पंचायत सदस्य के 2 पद, जनपद सदस्य के 22, सरपंच के 74 और पंच के 1 हजार 78 पदों के लिए मतदान होना है.

Intro:cg_bls_01_voting_av_CGC10013


बिलासपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण का मतदान आज सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी लंबी कतार देखने को मिल रही है गौरेला पेंड्रा और मरवाही जनपद के 411 मतदान केंद्रों में 216178 मतदाता है जो पंच सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के 2691 पदों पर अपने प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे जिसके लिए प्रशासन ने कुल 411 मतदान केंद्रों में 411 सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं वहीं तीनों जनपद में कुल महिला वोटरों की संख्या 106 091 है तो पुरुष वोटरों की संख्या 110 083 है तो अन्य वोटरों की संख्या 4 है


Body:cg_bls_01_voting_av_CGC10013



त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गौरेला पेंड्रा मरवाही जनपद में मतदान प्रारंभ हो गया है और जहां पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है मतदाता काफी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहे हैं तीनों जनपद पंचायत में 411 मतदान केंद्रों में 200000 16176 मतदाता है जो पंच सरपंच जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के 2691 पदों पर अपने प्रत्याशी चुनेंगे इसमें सर्वाधिक 1176 पद मरवाही में जबकि गौरेला में 845 तो पेंड्रा में 670 पदों पर निर्वाचन होना है दूसरे चरण के चुनाव के लिए गौरेला में 141 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जबकि पेंड्रा में पंचानवे और मरवाही जनपद पंचायत में 175 मतदान केंद्र हैं इनमें चुनाव संपन्न कराने के लिए 2055 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जबकि 207 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है इनमें सर्वाधिक कर्मचारी मरवाही जनपद में तैनात किए गए हैं वहीं प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तीनों जनपद में मतदान केंद्रों पर मतदान दल के साथ 411 सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया है वहीं मतदान मतगणना से लेकर मतदान सामग्री जमा करते तक मतदान दलों के साथ रहेंगे इनमें 141 जवान गोरिला के मतदान केंद्रों में तो 95 जवान पेंड्रा 175 जवानों की ड्यूटी में लगाई गई है


Conclusion:cg_bls_01_voting_av_CGC10013



इसके अलावा स्थानीय पुलिस व उनके अधिकारी भी मतदान केंद्रों में गस्त करते हुए कानून व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं वहीं गौरेला जनपद में जिला पंचायत सदस्यों के दो पद जनपद सदस्य के 16 पद सरपंच के 51 व पंच के 776 पदों पर चुनाव होना है तो पेंड्रा में जिला पंचायत के 1 पद जनपद सदस्य के 12 सरपंच के 41 पद व पंच के 616 पदों के लिए चुनाव होना है तो मरवाही जिला पंचायत सदस्य के 2 पद जनपद के सदस्य के 22 सरपंच के 7425 के 1078 पदों के लिए मतदान होना है
Last Updated : Jan 31, 2020, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.