बिलासपुर: त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान आज है, जिसके लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटरों की लंबी कतार देखने को मिल रही है. गौरेला, पेंड्रा और मरवाही जनपद के 411 मतदान केंद्रों में 2 लाख 16 हजार 178 मतदाता हैं, जो पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के 2691 पदों पर अपने प्रत्याशियों का चुनाव करेंगे. जिसके लिए प्रशासन ने कुल 411 मतदान केंद्रों में 411 सुरक्षाकर्मी तैनात किए हैं. वहीं तीनों जनपद में कुल महिला वोटरों की संख्या 1 लाख 6 हजार 91 है, तो वहीं पुरुष वोटरों की संख्या 1 लाख 10 हजार 83 है. जबकि अन्य वोटरों की संख्या 4 है.
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गौरेला, पेंड्रा और मरवाही जनपद में मतदान जारी है, जहां पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदाता काफी संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहे हैं.
मरवाही में है सबसे ज्यादा पद
तीनों जनपद पंचायत में मतदाता पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर अपने प्रत्याशी चुनेंगे. इसमें सर्वाधिक 1176 पद मरवाही में हैं. जबकि गौरेला में 845 पेंड्रा में 670 पदों पर निर्वाचन होना है.
दूसरे चरण का मतदान जारी
दूसरे चरण के मतदान के लिए गौरेला में 141 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जबकि पेंड्रा में 95 और मरवाही जनपद पंचायत में 175 मतदान केंद्र हैं. इनमें चुनाव संपन्न कराने के लिए 2055 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. जबकि 207 कर्मचारियों को रिजर्व में रखा गया है. सबसे ज्यादा कर्मचारी मरवाही जनपद में तैनात किए गए हैं. वहीं प्रशासन ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए तीनों जनपद में मतदान केंद्रों पर मतदान दल के साथ 411 सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया है. सुरक्षाकर्मी मतदान, मतगणना से लेकर मतदान सामग्री जमा करते तक मतदान दलों के साथ रहेंगे. इनमें 141 जवान गौरेला के मतदान केंद्रों में तो वहीं 95 जवान पेंड्रा 175 जवानों की ड्यूटी में लगाई गई है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस और अधिकारी भी मतदान केंद्रों में गश्त करते हुए कानून व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं.
पढ़े: जिला पंचायत के 3, जनपद के 25 और 114 सरपंच प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज
गौरेला जनपद में जिला पंचायत सदस्यों के 2 पद, जनपद सदस्य के 16 पद, सरपंच के 51 और पंच के 776 पदों पर चुनाव होना है. वहीं पेंड्रा में जिला पंचायत के 1 पद, जनपद सदस्य के 12, सरपंच के 41 पद और पंच के 616 पदों के लिए चुनाव होना है. जबकि मरवाही जिला पंचायत सदस्य के 2 पद, जनपद सदस्य के 22, सरपंच के 74 और पंच के 1 हजार 78 पदों के लिए मतदान होना है.