ETV Bharat / state

SECL अपने अस्पतालों को देगा सर्वसुविधायुक्त 69 एंबुलेंस, 10 को किया रवाना - SECL hospitals latest news

SECL अपने अस्पतालों में जल्द ही सर्वसुविधायुक्त 69 एम्बुलेंस मुहैया कराएगा. वहीं गुरुवार को 10 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. बाकी 59 एम्बुलेंस अगले 2 हफ्ते में SECL को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

SECL to provide 69 well equipped ambulances in his hospitals in bilaspur
10 एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
author img

By

Published : Aug 27, 2020, 9:42 PM IST

बिलासपुर: SECL अपने कर्मियों और उनके परिवारों के लिए अच्छी चिकित्सीय सुविधा सुगम करवाने के लिए सर्वसुविधायुक्त एंबुलेंस मुहैया करा रहा है. दरअसल SECL ने अपने अस्पतालों के लिए 69 एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है, जिसमें से 63 एम्बुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त रहेंगे. जिसमें वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई, दो स्ट्रेचर, व्हील चेयर और सलाइन की व्यवस्था रहेगी. साथ ही 5 एडवांस लाइफ सपोर्ट प्रणाली से सुविधा युक्त एम्बुलेंस भी मुहैया कराया जा रहा है. 69 एम्बुलेंस में से SECL को 10 एम्बुलेंस मिले हैं, जिसे SECL के विभिन्न क्षेत्रों के लिए सह प्रबंध निदेशक एपी पंडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाकी 59 एम्बुलेंस अगले 2 हफ्ते में SECL को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

SECL अपने अस्पतालों में मुहैया कराएगा सर्वसुविधायुक्त 69 एम्बुलेंस

वर्तमान में SECL में 49 हजार 914 कर्मी कार्यरत हैं. इन सभी कर्मियों और उनके परिवार वालों के लिए कोरोना काल में यह सुविधा निश्चय ही लाभदायक साबित होगी. SECL में कुल 3 केंद्रीय चिकित्सालय, 7 क्षेत्रीय चिकित्सालय और 56 डिस्पेंसरी उपलब्ध है. इस विस्तृत चिकित्सीय संरचना के माध्यम से SECL अपने कर्मियों और उनके परिवार वालों के लिए अच्छा स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगी. इन एम्बुलेंस की सुविधा मिलने से निश्चय ही चिकित्सा सुविधा और भी बेहतर होगी.

पढ़ें: कोविड-19 अस्पताल में मरीजों का हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक 63 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाले एम्बुलेंस में से सोहागपुर क्षेत्र को 8 एम्बुलेंस, गेवरा क्षेत्र को 2 एम्बुलेंस, हसदेव क्षेत्र को 9 एम्बुलेंस, चिरमिरी क्षेत्र को 6 एम्बुलेंस, बिश्रामपुर क्षेत्र को 2 एम्बुलेंस, बैकुण्ठपुर क्षेत्र को 4 एम्बुलेंस, जोहिला क्षेत्र को 8 एम्बुलेंस, जमुना कोतमा क्षेत्र को 4 एम्बुलेंस, कोरबा क्षेत्र को 6 एम्बुलेंस, दीपका क्षेत्र को 1 एम्बुलेंस, कुसमुण्डा क्षेत्र को 1 एम्बुलेंस, रायगढ़ क्षेत्र को 6 एम्बुलेंस, भटगांव क्षेत्र को 4 एम्बुलेंस और बिलासपुर मुख्यालय को 2 एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा. 5 एडवांस लाइफ सपोर्ट प्रणाली युक्त एम्बुलेंस में से 1 हसदेव क्षेत्र, 1 गेवरा क्षेत्र, 1 सोहागपुर क्षेत्र, 1 चिरमिरी क्षेत्र और 1 बिश्रामपुर क्षेत्र को उपलब्ध कराया जाएगा.

बिलासपुर: SECL अपने कर्मियों और उनके परिवारों के लिए अच्छी चिकित्सीय सुविधा सुगम करवाने के लिए सर्वसुविधायुक्त एंबुलेंस मुहैया करा रहा है. दरअसल SECL ने अपने अस्पतालों के लिए 69 एम्बुलेंस उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया है, जिसमें से 63 एम्बुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त रहेंगे. जिसमें वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सप्लाई, दो स्ट्रेचर, व्हील चेयर और सलाइन की व्यवस्था रहेगी. साथ ही 5 एडवांस लाइफ सपोर्ट प्रणाली से सुविधा युक्त एम्बुलेंस भी मुहैया कराया जा रहा है. 69 एम्बुलेंस में से SECL को 10 एम्बुलेंस मिले हैं, जिसे SECL के विभिन्न क्षेत्रों के लिए सह प्रबंध निदेशक एपी पंडा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. बाकी 59 एम्बुलेंस अगले 2 हफ्ते में SECL को उपलब्ध करा दिया जाएगा.

SECL अपने अस्पतालों में मुहैया कराएगा सर्वसुविधायुक्त 69 एम्बुलेंस

वर्तमान में SECL में 49 हजार 914 कर्मी कार्यरत हैं. इन सभी कर्मियों और उनके परिवार वालों के लिए कोरोना काल में यह सुविधा निश्चय ही लाभदायक साबित होगी. SECL में कुल 3 केंद्रीय चिकित्सालय, 7 क्षेत्रीय चिकित्सालय और 56 डिस्पेंसरी उपलब्ध है. इस विस्तृत चिकित्सीय संरचना के माध्यम से SECL अपने कर्मियों और उनके परिवार वालों के लिए अच्छा स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराएगी. इन एम्बुलेंस की सुविधा मिलने से निश्चय ही चिकित्सा सुविधा और भी बेहतर होगी.

पढ़ें: कोविड-19 अस्पताल में मरीजों का हंगामा, अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप

जानकारी के मुताबिक 63 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाले एम्बुलेंस में से सोहागपुर क्षेत्र को 8 एम्बुलेंस, गेवरा क्षेत्र को 2 एम्बुलेंस, हसदेव क्षेत्र को 9 एम्बुलेंस, चिरमिरी क्षेत्र को 6 एम्बुलेंस, बिश्रामपुर क्षेत्र को 2 एम्बुलेंस, बैकुण्ठपुर क्षेत्र को 4 एम्बुलेंस, जोहिला क्षेत्र को 8 एम्बुलेंस, जमुना कोतमा क्षेत्र को 4 एम्बुलेंस, कोरबा क्षेत्र को 6 एम्बुलेंस, दीपका क्षेत्र को 1 एम्बुलेंस, कुसमुण्डा क्षेत्र को 1 एम्बुलेंस, रायगढ़ क्षेत्र को 6 एम्बुलेंस, भटगांव क्षेत्र को 4 एम्बुलेंस और बिलासपुर मुख्यालय को 2 एम्बुलेंस उपलब्ध कराया जाएगा. 5 एडवांस लाइफ सपोर्ट प्रणाली युक्त एम्बुलेंस में से 1 हसदेव क्षेत्र, 1 गेवरा क्षेत्र, 1 सोहागपुर क्षेत्र, 1 चिरमिरी क्षेत्र और 1 बिश्रामपुर क्षेत्र को उपलब्ध कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.