बिलासपुर : जिले के सीपत थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में कार पर सवार एसईसीएल कर्मचारी समेत दो लोगों की मौत हो गई है. सीपत पुलिस के अनुसार कोरबा निवासी राजू और बेहरा सीपत आए थे. काम निपटाने के बाद दोनों कार से कोरबा लौट रहे थे.
पढ़ें- गाजियाबाद श्मशान हादसा : मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार
शाम तकरीबन 7.30 बजे के आसपास खम्हरिया के पहले कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बबूल पेड़ से टकरा गई. दोनों कार के अंदर ही फंस गए. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव बाहर निकालकर मर्च्यूरी में रखवा दिया है.
मोबाइल नंबर से हुई पहचान
पुलिस ने कार चलाने वाले की तलाशी ली, तो एक कागज पर फोन नंबर लिखा हुआ था. फोन लगाने पर कोरबा निवासी के रूप में उसकी पहचान हुई. दूसरे शख्स की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस परिजन की तलाश में जुट गई है.
ड़क हादसों के लिहाज से प्रदेश के टॉप 10 जिले (1 जनवरी से 30 नवंबर 2020 तक)
जिला | मृतकों की संख्या |
रायपुर | 437 |
बिलासपुर | 264 |
राजनांदगांव | 253 |
रायगढ़ | 232 |
महासमुंद | 198 |
कोरबा | 189 |
जांजगीर | 183 |
दुर्ग | 178 |
बलौदाबाजार | 175 |
सूरजपुर | 159 |
दिसंबर महीने में सड़क दुर्घटनाओं के मामले-
- 28 दिसंबर को बेमेतरा के देवकर के पास नवकेशा मोड़ पर एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई है.
- 27 दिसंबर को डोंगरगांव में एक भीषण सड़क में एक युवती की मौके पर ही मौत हो गई.
- 26 दिसंबर को सरगुजा के सीतापुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.
- 25 दिसंबर को सूरजपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई.
- 24 दिसंबर को जशपुर के तुमला थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई थी. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई
- 20 दिसंबर को धमतरी में ट्रक और कार की आपस में भिड़ंत हो गई था. हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है.
- 12 दिसंबर को कोरबा में मजदूरों से भरा पिकअप पलटने से 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए है. इसमें 5 गंभीर रूप से घायल हुए थे.
- 10 दिसंबर को जांजगीर-चांपा में कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई है.
- 5 दिसंबर को बेमेतरा में 4 अलग-अलग सड़क हादसे में 3 की मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
- 5 दिसंबर को बेमेतरा में सड़क हादसे में मोपेड सवार की मौत हो गई.
- 2 दिसंबर को कोरबा में सड़क दुर्घटना में CAF के जवान की मौत की मौत.
- 1 दिसंबर को कोंडागांव में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत.
- 1 दिसंबर को केशकाल के राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक ट्रेलर दुर्घटना का शिकार हो गया. हादसे के बाद नेशनल हाइवे 4 घंटे तक जाम रहा.
- 1 दिसंबर को कोरबा में बस ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचला दिया. हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई है.
- 1 दिसंबर को कोरबा के कटघोरा में तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 घायल.