बिलासपुर: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. इमरजेंसी सेवा के लिए जा रही एंबुलेंस अचानक हादसे का शिकार हो गई. हादसे में एंबुलेंस के ड्राइवर को हल्की चोट आई है.
हादसा मरवाही के मगुरदा ग्राम पंचायत के चाकाडांड़ मोहल्ले में हुआ, जहां गुरुवार की सुबह एक आदिवासी महिला को प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद महिला के परिजनों ने 108 आपातकालीन सेवा में कॉल कर मदद मांगी. कॉल आने के बाद संजीवनी एक्सप्रेस मौके के लिए रवाना हुई, लेकिन रास्ते में मगुरदा से जैसे ही चाकाढांड के लिए एंबुलेंस आगे बढ़ी तभी कच्ची सड़क होने के कारण संजीवनी एक्सप्रेस अंनियत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी.
पढ़ें:कोरबा: मजदूरों से भरी बस ने ट्रेलर को मारी टक्कर, कई घायल
राहत की बात यह रही कि, महिला मरीज गाड़ी में सवार नहीं थी. हालांकि संजीवनी एक्सप्रेस के ड्राइवर को मामूली चोट आई है, जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से संजीवनी एक्सप्रेस को गड्ढे से बाहर निकाला और महतारी एक्सप्रेस की मदद से महिला को सुरक्षित अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
मिनी बस और ट्रेलर की टक्कर
कोरबा के कटघोरा बायपास रोड में मंगलवार को मिनी बस और ट्रेलर की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में बस सवार 14 प्रवासी मजदूरों को चोटें आई है. ये मजदूर महाराष्ट्र के पुणे से झारखंड के गढ़वा जा रहे थे. इसी दौरान कटघोरा बायपास रोड में यह हादसा हो गया था. छ्त्तीसगढ़ में लॉकडाउन के दौरान भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और आए दिन हादसों की खबरें आ रही हैं.