बिलासपुर: तिफरा स्थित हाईटेक बस स्टैंड पर प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. दरअसल स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहे मजदूरों के ऊपर निगम अमले ने प्रेशर मशीन से सैनिटाइजर छिड़काव कर दिया. इनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसके बाद से जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही है.
जानकारी के मुताबिक सैनिटाइजर का प्रेशर मशीन लेकर निगम कर्मचारी तिफरा के बस सटैंड पहुंचे थे. इस दौरान कई मजदूर वहां बस का इंतजार कर रहे थे, जिनमें बच्चे और महिलाएं भी थीं. इस दौरान मजदूरों पर लापरवाही पूर्वक निगम के कर्मचारियों ने सैनिटाइजर की बौछार कर दी. बता दें कि प्रेशर से सैनिटाइजर का इंसान पर छिड़काव करने से लोग घायल भी हो सकते थे. मजदूरों के सामान और यहां मौजूद बच्चे पूरी तरह सैनिटाइजर से भींग गए थे.
मामले का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही है. प्रशासन ने सफाई के तौर पर कहा है कि निगम कर्मचारियों ने गलती से सैनिटाइजर का मजदूरों पर छिड़काव कर दिया है. मजदूरों को वहां से हटने के लिए कहा गया था, लेकिन मजदूर वहां ने नहीं हटे थे, इसलिए ऐसा हुआ है. प्रशासन ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.
पढ़ें:गृहमंत्री ताम्रध्वज ने मजदूरों का जाना हालचाल, सड़क पर उतरकर लिया जायजा
बता दें कि जिन मजदूरों पर सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया है. उनकी मेडिकल जांच की कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है. अब देखना ये होगा की प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है.