बिलासपुर: रतनपुर में नगर पालिका परिषद की ओर से लगातार सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है. जिसक तहत सोमवार को नगर के वार्ड नंबर 5, 6 और 8 में सरस्वती शिशु मंदिर गली, नूतन चौक, भेड़ीमुड़ा में वार्ड पार्षद और नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे की देखरेख में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया.
नगर को संक्रमण रहित बनाने के प्रयास के तहत वार्ड क्रमांक 12 और 13 में भी सैनिटाइजेशन का काम पूरा किया जा चुका है. इसी दौरान आम लोगों से लगातार घर में ही रहने और नियमों का पालन करने की अपील भी की जा रही है. पूरे रतनपुर को संक्रमण रहित बनाने के लिए सैनिटाइज किया जा रहा है.
जरुरतमंदो को दिया जा रहा भोजन
एक तरफ जहां बड़े-बड़े शहर में इस संक्रमण से बचाव के लिए लोग जूझ रहे हैं, वहीं रतनपुर में नगर पालिका परिषद की ओर से किए जा रहे प्रयास की हर तरफ सराहना की जा रही है. इसी के साथ यहां जरूरतमंद लोगों को भोजन, राशन भी दिया जा रहा है. चैत्र नवरात्रि में मंदिर में आयोजन ना होने से प्रशासन का पूरा फोकस कोरोना से जारी जंग पर है.