ETV Bharat / state

रायपुर में रोजगार मेला, बिलासपुर जिला रोजगार कार्यालय में भी कर सकते हैं आवेदन

rozgar mela in bilaspur बेरोजगारों के लिए रोजगार का एक सुनहरा मौका आया है. जिसमें नौकरी पाने के लिए बिलासपुर के कोनी स्थित जिला रोजगार कार्यालय में 10 दिसम्बर तक तक आवेदन जमा कर सकते हैं. रोजगार मेले में प्रमुख रूप से 9 सेक्टर की कंपनियां आ रही हैं.

rozgar mela in bilaspur
रायपुर में रोजगार मेला
author img

By

Published : Dec 6, 2022, 11:08 PM IST

बिलासपुर: rozgar mela in bilaspur छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नौकरियों की झड़ी लगने वाली है. रायपुर में आयोजित हो रहे विशाल रोजगार मेला में नौकरी पाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. अब अंतिम दिन 5 दिसम्बर से बढ़ाकर 10 दिसम्बर तक कर दी गई है. आवेदक अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए निर्धारित वेबसाइट गूगल लिंक या बिलासपुर के कोनी स्थित जिला रोजगार कार्यालय में निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा कर सकते हैं.

रोजगार कार्यालय में अलग से एक विंडो तैयार: इसके लिए रोजगार कार्यालय में अलग से एक विंडो तैयार किया गया है. बेरोजगारों को अपने आवेदन जमा करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका आने वाला है. बेरोजगारों को रोजगार मेला लगाकर रोजगार दे रहा है. पूरे प्रदेश के लिए लगभग 46 हजार नौकरियां निकाली जा रही हैं. पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को नौकरी देकर उनका रोजगार शुरू किया जाएगा.

अंतिम तिथि बढाई गई: रायपुर में आयोजित रोजगार मेले के लिए बिलासपुर रोजगार कार्यालय में जिले के बेरोजगारों के लिए आवेदन लिया जा रहा है. सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर को रखी थी. लेकिन लोगों का रुझान देखते हुए इसे बढ़ाकर अंतिम तिथि 10 दिसंबर कर दी गई है. उपसंचालक रोजगार कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इच्छा के अनुरूप स्थानीय युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेले में निजी क्षेत्र की 91 कंपनियों द्वारा 46 हजार से अधिक विभिन्न पदों पर सेवा के लिए युवाओ का चयन किया जायेगा.

इन कंपनियों के लिए होगी भर्ती: रायपुर में लग रहे रोजगार मेले में प्रमुख रूप से 9 सेक्टर जैसे - अपेरल, बैकिंग एवं फायनेंस, आईटी, टूरिज्म एवं हॉस्पिटलिटी, लॉजिस्टिक्स, मेनुफैक्चुरिंग, रिटेल, सैक्युरिटी में भर्ती की जायेगी. योग्यता के अनुरूप विभिन्न पदों पर 8वीं, 10वी. 12वी. स्नातक, आईटी, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, बीटेक, आदि आवेदक शामिल हो सकते है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर के मस्तूरी में बाल विवाह, समझाने के बाद वापस लौटी बारात

यहां से करें जानकारी प्राप्त: आवेदक www.cgemployment.gov.in अथवा गूगल लिंक https://forms.gle/qw8z6hKboDAbRYWs7 पर जाकर आवेदन कर सकते है. जिला रोजगार कार्यालय कोनी में भी 10 तारीख को दोपहर 1 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर आवेदन दे सकते है. रोजगार मेला के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यूनुस राम, मो. 96692-81349, अजय यादव मो. 74158-20442, सूरज शर्मा मो. 89629-89216 से संपर्क कर सकते है.

बिलासपुर: rozgar mela in bilaspur छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नौकरियों की झड़ी लगने वाली है. रायपुर में आयोजित हो रहे विशाल रोजगार मेला में नौकरी पाने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ा दिया गया है. अब अंतिम दिन 5 दिसम्बर से बढ़ाकर 10 दिसम्बर तक कर दी गई है. आवेदक अपनी योग्यता के अनुसार नौकरी के लिए निर्धारित वेबसाइट गूगल लिंक या बिलासपुर के कोनी स्थित जिला रोजगार कार्यालय में निर्धारित तिथि तक आवेदन जमा कर सकते हैं.

रोजगार कार्यालय में अलग से एक विंडो तैयार: इसके लिए रोजगार कार्यालय में अलग से एक विंडो तैयार किया गया है. बेरोजगारों को अपने आवेदन जमा करने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए अधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका आने वाला है. बेरोजगारों को रोजगार मेला लगाकर रोजगार दे रहा है. पूरे प्रदेश के लिए लगभग 46 हजार नौकरियां निकाली जा रही हैं. पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को नौकरी देकर उनका रोजगार शुरू किया जाएगा.

अंतिम तिथि बढाई गई: रायपुर में आयोजित रोजगार मेले के लिए बिलासपुर रोजगार कार्यालय में जिले के बेरोजगारों के लिए आवेदन लिया जा रहा है. सरकार ने आवेदन की अंतिम तिथि 5 दिसंबर को रखी थी. लेकिन लोगों का रुझान देखते हुए इसे बढ़ाकर अंतिम तिथि 10 दिसंबर कर दी गई है. उपसंचालक रोजगार कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इच्छा के अनुरूप स्थानीय युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए विशाल रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है. मेले में निजी क्षेत्र की 91 कंपनियों द्वारा 46 हजार से अधिक विभिन्न पदों पर सेवा के लिए युवाओ का चयन किया जायेगा.

इन कंपनियों के लिए होगी भर्ती: रायपुर में लग रहे रोजगार मेले में प्रमुख रूप से 9 सेक्टर जैसे - अपेरल, बैकिंग एवं फायनेंस, आईटी, टूरिज्म एवं हॉस्पिटलिटी, लॉजिस्टिक्स, मेनुफैक्चुरिंग, रिटेल, सैक्युरिटी में भर्ती की जायेगी. योग्यता के अनुरूप विभिन्न पदों पर 8वीं, 10वी. 12वी. स्नातक, आईटी, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, बीटेक, आदि आवेदक शामिल हो सकते है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर के मस्तूरी में बाल विवाह, समझाने के बाद वापस लौटी बारात

यहां से करें जानकारी प्राप्त: आवेदक www.cgemployment.gov.in अथवा गूगल लिंक https://forms.gle/qw8z6hKboDAbRYWs7 पर जाकर आवेदन कर सकते है. जिला रोजगार कार्यालय कोनी में भी 10 तारीख को दोपहर 1 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर आवेदन दे सकते है. रोजगार मेला के संबंध में अधिक जानकारी के लिए यूनुस राम, मो. 96692-81349, अजय यादव मो. 74158-20442, सूरज शर्मा मो. 89629-89216 से संपर्क कर सकते है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.