गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: कोरोना के इस संकट काल में लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. सामाजिक संगठन से लेकर राजनीतिक संगठन इस दौर में मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में हॉस्पिटल ब्लड मेडिसिन ग्रुप लगातार लोगों की सेवा के लिए आगे आ रहा है.
5 गाड़ी दी दान
सोमवार को पेंड्रा क्षेत्र के युवाओं का संगठन रॉयल ग्रुप और स्मार्ट ग्रुप नें अपनी 5 निजी गाड़ियों को एम्बुलेंस के रूप में सौंप दिया है. इसके साथ ही 5 ऑक्सीजन सिलेंडर भी कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही एक कन्संट्रेटर ऑक्सीजन मशीन भी सौंपी है.
महासमुंद में कोरोना मरीजों तक खाना पहुंचा रही समाजसेवी संस्थाएं
5-6 सालों से सेवा दे रहा ग्रुप
रॉयल ग्रुप और स्मार्ट ग्रुप का यह सहयोग हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन ग्रुप के लिए मददगार साबित होगा. रॉयल ग्रुप और नगर पंचायत पेंड्रा के उपाध्यक्ष पकंज तिवारी ने हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि यह ग्रुप पूरे जिले के स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी है. पिछले 5 -6 सालों में ग्रुप की जो सेवाएं जनता को मिली हैं, वह सिर्फ जिले तक ही सीमित नहीं हैं. दूसरे जिलों और राज्यों में भी यह सेवा कार्य सराहनीय है.
कोरोना काल में आगे आ रहे समाजसेवी
कोरोना काल में लगातार लोग मदद के लिए आगे आ रहे हैं. मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराना हो या फिर कोरोना मरीजों को खाना पहुंचाना हो. लोग लगातार कोविड मरीजों तक खाना पहुंचाने का काम कर रहे हैं. साथ ही और भी जो मदद लोगों को चाहिए लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है.