ETV Bharat / state

बिलासपुर: व्यापार विहार में 10 लाख रुपए की उठाईगिरी, जांच में जुटी पुलिस

बिलासपुर के व्यापार विहार स्थित ब्रांडेड अगरबत्ती की दुकान में खरीदी करने आया एक व्यापारी उठाईगिरी का शिकार हो गया. एक अज्ञात शख्स उसके बैग में रखे 10 लाख रुपए उठाकर फरार हो गया.

Theft case in Bilaspur
बिलासपुर में उठाईगिरी का मामला
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 8:20 AM IST

बिलासपुर: शहर के व्यापार विहार क्षेत्र में सोमवार को लाखों रुपए की उठाईगिरी से सनसनी फैल गई. व्यापार विहार स्थित ब्रांडेड अगरबत्ती की दुकान में 10 लाख रुपए की उठाईगिरी को एक युवक ने अंजाम दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. व्यापारी जब दुकान में खरीदारी करने आया, तो उसने थैले में 15 लाख रुपए रखे थे. इस दौरान व्यापारी ने दुकान से लगभग 5 लाख रुपए की खरीदारी की. इसके बाद वह बैग के साथ लगभग 10 लाख रुपए लेकर ब्रांडेड अगरबत्ती की दुकान में पहुंचा. यहां उसने पैसों से भरा बैग टेबल पर रख दिया. वहीं एक युवक आया और पलक झपकते ही 10 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर

पढ़ें: ऑनलाइन ठगी के 5 आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तानी गिरोह की मदद से देते थे वारदात को अंजाम

पीड़ित व्यापारी का नाम मयंक अग्रवाल है, जो बाराद्वार का रहने वाला है. मयंक सोमवार को बिलासपुर के व्यापार विहार में खरीदारी के लिए आया था, जहां लाखों रुपए की उठाईगिरी का शिकार हो गया. घटना के बाद पीड़ित ने तारबाहर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात शख्स कैद

उठाईगिरी की सूचना मिलते ही तारबाहर थाना पुलिस और प्रशिक्षु आईपीएस गौरव राय, सिविल लाइन सीएसपी, कोतवाली टीआई और साइबर विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस की टीम पूरे व्यापार विहार में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल करने में जुट गई है. पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक अज्ञात शख्स बैग उठाकर दुकान से जाता नजर आया. हालांकि जब तक पुलिस आरोपी को खोज पाती, तब तक आरोपी वहां से निकल चुका था. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है.

बिलासपुर: शहर के व्यापार विहार क्षेत्र में सोमवार को लाखों रुपए की उठाईगिरी से सनसनी फैल गई. व्यापार विहार स्थित ब्रांडेड अगरबत्ती की दुकान में 10 लाख रुपए की उठाईगिरी को एक युवक ने अंजाम दिया. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. व्यापारी जब दुकान में खरीदारी करने आया, तो उसने थैले में 15 लाख रुपए रखे थे. इस दौरान व्यापारी ने दुकान से लगभग 5 लाख रुपए की खरीदारी की. इसके बाद वह बैग के साथ लगभग 10 लाख रुपए लेकर ब्रांडेड अगरबत्ती की दुकान में पहुंचा. यहां उसने पैसों से भरा बैग टेबल पर रख दिया. वहीं एक युवक आया और पलक झपकते ही 10 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर

पढ़ें: ऑनलाइन ठगी के 5 आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तानी गिरोह की मदद से देते थे वारदात को अंजाम

पीड़ित व्यापारी का नाम मयंक अग्रवाल है, जो बाराद्वार का रहने वाला है. मयंक सोमवार को बिलासपुर के व्यापार विहार में खरीदारी के लिए आया था, जहां लाखों रुपए की उठाईगिरी का शिकार हो गया. घटना के बाद पीड़ित ने तारबाहर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है.

सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात शख्स कैद

उठाईगिरी की सूचना मिलते ही तारबाहर थाना पुलिस और प्रशिक्षु आईपीएस गौरव राय, सिविल लाइन सीएसपी, कोतवाली टीआई और साइबर विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस की टीम पूरे व्यापार विहार में लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल करने में जुट गई है. पुलिस को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में एक अज्ञात शख्स बैग उठाकर दुकान से जाता नजर आया. हालांकि जब तक पुलिस आरोपी को खोज पाती, तब तक आरोपी वहां से निकल चुका था. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.