बिलासपुर: चकरभाटा कैंप में सड़क किनारे लगी दुकान के व्यापारियों पर गाज गिरने वाली है. दरअसल मामला तोड़फोड़ का है. एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू होने वाली है और हवाई अड्डे के लिए अब एक चौड़ी सड़क की आवश्यकता है. इसके मद्देनजर लोक निर्माण विभाग सड़क चौड़ीकरण की तैयारी में जुट गया है. इधर, स्थानीय निकाय और प्रशासन ने निश्चित दायरे तक कब्जा हटाने की तैयारी पूरी कर ली है.
व्यापारियों को कब्जा हटाने का दिया गया है समय
व्यापारी संघ के अध्यक्ष विजय वर्मा का कहना है कि सड़क विस्तार का काम टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के हिसाब से किया जाए तो बेहतर होगा. इससे व्यापारियों को कम से कम नुकसान होगा. सड़क विस्तार और तोड़फोड़ के मामले में बिल्हा के अनुविभागीय दंडाधिकारी अखिलेश साहू ने बताया कि विस्तार की प्रक्रिया पूरी करने नियम के अनुसार चिन्हांकन और सूचना का काम पूरा कर लिया गया है. साथ ही व्यापारियों को कब्जा हटाने का समय भी दिया गया है.
बिलासपुर एयरपोर्ट पर 50 जवान संभालेंगे सुरक्षा
लोगों में एयरपोर्ट को लेकर खुशी
हवाई सेवा शुरू होने की बात पर चकरभाटा के लोगों ने खुशी जाहिर की थी. वहीं हवाई अड्डे तक जाने वाली सड़क के नाम पर संभावित तोड़फोड़ को लेकर दुकानदारों में डर नजर आ रहा है.