गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा में जर्जर सड़कों के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुरानी बस्ती से होते हुए सतोकपुर हर्राटोला पहुंच मार्ग की स्थिति जर्जर है. लंबा बीत जाने के बावजूद सड़क नहीं बनने से स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी है. पेंड्रा क्षेत्र में पुरानी बस्ती से होते हुए सतोकपुर हर्राटोला पहुंच मार्ग सालों से जर्जर स्थिति में है.
बता दें यहां सड़क की सूध लेने वाला कोई नहीं है. सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि बरसात में पैदल चलना भी संघर्ष करने के बराबर है. यहां के लोग गिट्टी भरे सड़क पर चलने को मजबूर हैं. सरकार की ओर से हर गांव को मेन रोड से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलाई जा रही है. लेकिन इसका लाभ अभी तक इस गांव के लोगों को अब तक नहीं मिल सका है. साथ ही इस मार्ग पर स्थित गांव की आबादी लगभग हजारों में है.
बठेना कांड: बीजेपी विधायकों का दल पहुंचा बठेना, परिवार से मुलाकात कर की उच्च स्तरीय जांच की मांग
6 किलोमीटर की कच्ची सड़क
गांव से मुख्य मार्ग में पहुंचने के लिए 6 किलोमीटर की कच्ची सड़क है. पेंड्रा और गौरेला से लालपुर मुख्य मार्ग पहुंचती है. लेकिन इस सड़क की हालत भी खराब है. इस मार्ग पर गिट्टी तक उखड़ गई है. वहीं बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन में परेशानियां होती है. स्थानीय लोगों की माने तो उनकी ओर से कई बार इलाके के जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों को भी सड़क की दुर्दशा से अवगत कराया गया है. लेकिन इस ओर कोई पहल नहीं की गई है.