बिलासपुर: पेंड्रा में आरएमकेके रोड पर बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हुई है. हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में कई लोग गंभीर बताये जा रहे हैं. घायलों में एक की हालत ज्यादा खराब बताई जा रही है. फिलहाल सभी घायलों को पेंड्रा और रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है. ये हादसा छतौना गांव के पास हुआ है.
बताया जा रहा है, रतनपुर से पेंड्रा जाने वाली सड़क पर केंदा छतौना के पास बिलासपुर की तरफ से आ रही बस ट्रक से जा भिड़ी. इस हादसे में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केंदा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने 2 लोगों को मृत घोषित कर दिया. टक्कर इतनी भयानक थी कि माजदा का इंजन बुरी तरह से पिचक गया.
15 से ज्यादा लोग घायल
हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताते हैं, ट्रक मानिकपुर से बिलासपुर जा रहा था. जिसमें एक ही परिवार के लोग मौजूद थे. जो मजदूरी की तलाश में बिलासपुर जा रहे थे. हादसे में चालक रज्जू टेकाम के साथ अमोल सिंह मरकाम की मौत हो गई है. वहीं सुरजन सिंह टेकाम बुरी तरह जख्मी हुए हैं. इसके अलावा ट्रक में सवार जयंती टेकाम मुकेश टेकाम और बमलेश्वरी भी घायल हुई हैं. जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में बस सवार रिजिया बाई यादव, अनीता यादव, फूलबाई धनवार, अनमोल धनवार, घनश्यामा श्याम, बमलेश्वरी और 8 साल की बच्ची आदित्या घायल हुई है.