बिलासपुर/कांकेर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को तीन अलग अलग सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की जान चली गई. इनमें दो हादसे बिलासपुर में हुए. इनमें चार लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल है. तीसरा हादसा कांकेर में हुआ. यहां दो लोग हादसे का शिकार हो गए. कांकेर में एक ट्रक ड्राइवर ट्रक को पीछे ले जाने की कोशिश कर रहा था. तभी दो बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया और मौके पर उसकी मौत हो गई.
बिलासपुर में दो हादसों में चार लोगों की मौत: बिलासपुर में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर पुलिस के मुताबिक पहली घटना मुटरी के पास हुई. यहां एक मेटाडोर से मस्तूरी में फ्लाई ऐश ईंट ले जाने का कार्य किया जा रहा है. तभी मेटाडोर एक ट्रेलर से टकरा गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल हो गया. मृतकों की पहचान मेटाडोर ड्राइवर महेंद्र साहू और कंडक्टर रवींद्र साहू के रूप में हुई है. जबकि तिगेश कुमार मरावी घायल हो गया. उसका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है.
"बिलासपुर में दूसरा हादसा टिकारी गांव के पास हुआ. इसमें रणवीर मरकाम और धनराज कुशल की मौत हो गई. यह दोनों बाइक पर थे. इस दौरान इनकी मोटरसाइलिक सपोर्ट यूटिलिटी वाहन से टकरा गई"- रविंद्र अनंत, पुलिस अधिकारी
कांकेर में ट्रक की चपेट में आए दो लोग: राज्य में शुक्रवार को तीसरा हादसा कांकेर के दुर्गुकोंदल में हुआ. यहां गोंडवाना भवन के पास एक ट्रक ड्राइवर ट्रक को पीछे मोड़ रहा था. तभी दो बाइक सवार उस ट्रक की चपेट में आ गए. इस घटना में दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद से ड्रक ड्राइवर फरार बताया जा रहा है.