बिलासपुर: बिल्हा ब्लॉक अंतर्गत केसला में एक तेज रफ्तार हाईवा ने शनिवार देर रात बाइक सवार युवक को अपनी चपेट (truck hit the bike rider in Bilaspur) में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर वाहन में तोड़फोड़ भी किया. पुलिस ने जैसे तैसे लोगों को समझाइश देकर शांत कराया. पुलिस ने फरार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. bilaspur crime news
क्या है पूरा मामला: भाटापारा निवासी दो बाइक सवार धौराभाठा गांव जा रहे थे. तभी केसला के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को चपेट में ले लिया. हादसे में एक युवक बाइक से उछलकर दूर जा गिरा, जबकि एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक भाटापारा का रहने वाला बताया जा रहा है. घटना के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया. road accident in bilaspur
जांच में जुटी पुलिस: घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्का जाम कर वाहन में तोड़फोड़ भी किया. मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को बिल्हा लाया गया. पुलिस ने जैसे तैसे लोगों को समझाइश देकर शांत कराया. मौके पर मौजूद बिल्हा टीआई अंजना केरकेट्टा, चकरभाटा टीआई प्रतिभा मरकाम और हिर्री पुलिस मौके पर मौजूद रही. मामला शांत होने के बाद पुलिस ने आवागमन शुरू कराया. पुलिस ने फरार वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुटी है.