बिलासपुर: बिलासपुर में सड़क हादसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. लगातार हो रहे एक्सिडेंट में कोई न कोई निर्दोष अपनी जान गंवा रहा है. हालिया मामला जिले के रतनपुर क्षेत्र से आया है. जहां एक ट्रेलर दुसरे ट्रेलर के पीछे से जाकर टकरा गई. जिस वजह से पिछले ट्रेलर के चालक की मौत हो गई. दुर्घटना का कारण ब्रेक डाउन बताया जा रहा है.
ऐसे हुई घटना: दुर्घटना में तेज रफ्तार में आगे चल रही ट्रेलर का ब्रेक डाउन हुआ और वह अचानक रुक गई. लेकिन इस दौरान पीछे चल रहे ट्रेलर चालक को कुछ समझ ही नहीं आया और वह अपने ट्रेलर सहित उस ट्रेलर से जा भिड़ा. जिस वजह से गंभीर रूप से ट्रेलर का ड्रइवर घायल हो गया और कुछ देर बाद चालक की सांस दम गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार घटना रात की है. जिसकी सूचना मृतक के भाई को मिली. जिसनें पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है.
यह है पूरा मामला: मृतक के भाई के अनुसार बताया जा रहा है की "मृतक संजय कुमार यादव बलिया उत्तरप्रदेश के रहने वाला था. जो एक निजी ट्रान्सपोर्ट कंपनी में ट्रेलर चालक है. गुरुवार की रात भी संजय ट्रेलर को बिलासपुर से लेकर दीपका जा रहा था. उसके आगे आगे दूसरा ट्रेलर भी जा रहा था. जो ग्राम खुंटाघाट मेलनाडीह के पास पहूंचा ही था कि वाहन चालक अपने वाहन को काफी तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाते ले जा रहा था. तभी उस गाड़ी का ब्रेकडाउन हो गया. जिसके कारण मेरे भाई संजय का वाहन उस गाड़ी से जा टकराया. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Road accident in bilaspur: शादी के तीन दिन बाद ही युवक की सड़क हादसे में मौत
एनएच के कर्मचारियों ने दी सूचना: घटना की सूचना फोन पर नेशनल हाईवे के कर्मचारियों ने मृतक के भाई को दी. जिसने मौके पर पहुंचकर देखा और घटना की शिकायत दर्ज कराई है. जिस पर पुलिस ने वाहन ट्रेलर के चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया है.