बिलासपुर: तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान महमंद इलाके के पेपर मिल के पास देर रात की यह घटना है. इस दर्दनाक घटना में युवक को 500 मीटर तक घसीटते हुए अज्ञात वाहन ले गया. जिसके बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि युवक आरंग क्षेत्र का निवासी हैं. जो किसी शादी कार्यक्रम में बिलासपुर पहुंचा हुआ था. इस दौरान मस्तूरी बिलासपुर रोड पर वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया.
तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ नहीं हो रही कार्रवाई: इस घटना से एक बार फिर दर्रीघाट मस्तूरी रोड खून से रंग गया है. बता दें कि इस तरह के लगातार घटना आए दिन इस क्षेत्र में हो रही हैं. बावजूद इसके तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस रोड पर तेज रफ्तार वाहनो के चलने के कारण कई निर्दोष अपनी जान गवा बैठे हैं. बहरहाल इस पूरे मामले में तोरवा पुलिस अज्ञात वाहन चलाक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर फरार वाहन चालक की तलाश में लगी हुई है.
यह भी पढ़ें: road accident in bilaspur : बिलासपुर में ट्रेलर की टक्कर से बस पलटी, दो यात्री घायल
टैंकर ने 20 मीटर तक घसीटा था युवक को: इसी रोड पर पहले भी हुआ है. हादसा जिसमें 20 मीटर तक युवक को टैंकर ने घसीटा था. मस्तूरी क्षेत्र के नेशनल हाईवे दर्रीघाट के पास सड़क पार करते समय एक बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार टैंकर के चालक ने चपेट में ले लिया था. इस हादसे में बाइक टैंकर के सामने में फंस गई थी. जिसके बाद टैंकर चालक बाइक को करीब 20 मीटर तक घसीटते ले गया. घटना में बाइक सवार युवक को गंभीर चोट लगी थी. जिसे इलाज के परिजन निजी अस्पताल में लेकर गये थे. यह भी घटना तोरवा थाना क्षेत्र का था.