बिलासपुर: शराब और रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. बताया जा रहा है, पेंड्रा के कोटमी गांव में देर रात स्कूटी सवार दो लोग शराब के नशे में गाड़ी चलाते हुए ऑटो से जा भिड़े. जिसमें स्कूटी सवार दोनों को गंभीर चोटें आई है.
मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोटमी गांव का है. जहां मंगलवार देर रात स्कूटी सवार दो लोग शराब के नशे में ऑटो से टकरा गए. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.
जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से गौरेला के एमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सिम्स रेफर कर दिया गया है.