बिलासपुर: कोटा विधानसभा के रतनपुर में प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत भले ही लाखों रुपए पानी की तरह बहाया जा रहा है, लेकिन रतनपुर नगर पालिका क्षेत्र में जगह-जगह पर गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है. बजबजाती नालियां और गंदगी के ढेर स्वच्छ भारत मिशन के अभियान को पलीता लगे रही है. नालियों की स्थिति नगर पालिका क्षेत्र के किसी वार्ड की होती तो बात और थी, लेकिन यहां तो स्थानीय मुख्यालय पर स्वच्छता का केवल ढिंढोरा पीटा जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक नालियों की सफाई कई महीनों तक नहीं की जाती, जिसके कारण नालियां हमेशा बजबजाती रहती हैं. उससे निकलने वाली दुर्गंध के कारण लोगों का आसपास खड़े होना भी मुश्किल हो जाता है. साथ ही इन्हीं नालियों के किनारे दुकाने स्थित हैं, जिनमें बैठने वाले लोग नालियों से उठने वाली दुर्गंध और उसमें उत्पन्न होने वाले मच्छरों के प्रकोप से बुरी तरह प्रभावित रहते हैं.
लापरवाही: मृत किसानों के नाम पर धान खरीदी, प्रशासनिक अमले में हड़कंप
बजबजाती नालियां दिखा रही स्वच्छता अभियान को आइना
बता दें कि नगर के कई वार्डों से निकलने वाली नाली की स्थिति देखकर नगर पालिका की सफाई व्यवस्था का आकलन किया जा सकता है. हालात यह है कि नगर की नाली हमेशा पूरी भरी रहती है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि काफी समय बीत जाने के बाद कभी कभार नाली की सफाई की जाती है, लेकिन उससे निकलने वाला कचरा बगल में ही रख दिया जाता है, जो और भी मुसीबत का सबब बन जाता है.
दुकानदारों ने बताया कि नालियों की सफाई न होने के कारण इसमें भरा पानी लगातार बजबजाता रहता है, जो संक्रामक बीमारियों का कारण बनता है. ऐसी ही स्थिति अन्य नालियों की भी है, लेकिन प्रशासन इसका सुध नहीं लेकर रहा है.