ETV Bharat / state

सूदखोरों से त्रस्त होकर युवक ने की थी सुसाइड, पत्नी ने एसएसपी से न्याय की लगाई गुहार - एसएसपी पारुल माथुर

बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में सूदखोरों से त्रस्त होकर जान देने वाले युवक ने खुदकुशी कर लिया था. परिजन न्याय के लिए भटकना पड़ा रहा है. ऋषभ की पत्नी ने एसएसपी पारुल माथुर से जल्द आरोपियों को पकड़ने गुहार लगाई है.

सूदखोरों से त्रस्त होकर युवक ने की थी सुसाइड
सूदखोरों से त्रस्त होकर युवक ने की थी सुसाइड
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 10:33 AM IST

बिलासपुर: बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में सूदखोरों से त्रस्त होकर जान देने वाले युवक के परिजनों को अब न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है. सकरी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़े जाने पर एसएसपी ऑफिस में परिजन न्याय के लिए गुहार लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: Karva Chauth 2022 : करवा चौथ में न्यूड मेकअप का ट्रेंड बढ़ा

सकरी थाना क्षेत्र में रहने वाले ऋषभ निगम की खुदकुशी के मामले में उसकी पत्नी श्रुति निगम ने आरोपियों को नहीं पकड़ने सकरी पुलिस पर आरोप लगाया है. उनकी पत्नी ने एसएसपी से खुद जांच करने की मांग एसपी ऑफिस पहुंचकर की है. दरअसल सकरी क्षेत्र के आसमां सिटी निवासी ऋषभ निगम ने 16 सितंबर को अपने घर में खुदकुशी कर ली थी. सुसाइड नोट में पार्षद, सरपंच सहित अन्य एक और युवक पर सूदखोरी के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस भी दर्ज किया. अब तक उनमें से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ऋषभ की पत्नी ने बुधवार को एसएसपी पारुल माथुर से मिलकर बताया कि सकरी पुलिस 26 दिन बीत जाने के बाद किसी प्रकार उचित कदम नहीं उठा रहा है. इस मामले में संलिप्त दोषी लोग को अभी तक नहीं पकड़ा गया है और न ही उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस उनके ही परिवार वालों को जांच के नाम पर परेशान कर रही है. बार-बार डाक्यूमेंट में कमी बताकर परिजनों से पूछताछ कर रही और दस्तावेजों की मांग कर रही है. उन्होंने सकरी पुलिस पर आरोप लगाया कि किसी तरह की कार्रवाई वो नहीं कर रही है.

बिलासपुर: बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र में सूदखोरों से त्रस्त होकर जान देने वाले युवक के परिजनों को अब न्याय के लिए भटकना पड़ रहा है. सकरी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़े जाने पर एसएसपी ऑफिस में परिजन न्याय के लिए गुहार लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: Karva Chauth 2022 : करवा चौथ में न्यूड मेकअप का ट्रेंड बढ़ा

सकरी थाना क्षेत्र में रहने वाले ऋषभ निगम की खुदकुशी के मामले में उसकी पत्नी श्रुति निगम ने आरोपियों को नहीं पकड़ने सकरी पुलिस पर आरोप लगाया है. उनकी पत्नी ने एसएसपी से खुद जांच करने की मांग एसपी ऑफिस पहुंचकर की है. दरअसल सकरी क्षेत्र के आसमां सिटी निवासी ऋषभ निगम ने 16 सितंबर को अपने घर में खुदकुशी कर ली थी. सुसाइड नोट में पार्षद, सरपंच सहित अन्य एक और युवक पर सूदखोरी के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस भी दर्ज किया. अब तक उनमें से किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ऋषभ की पत्नी ने बुधवार को एसएसपी पारुल माथुर से मिलकर बताया कि सकरी पुलिस 26 दिन बीत जाने के बाद किसी प्रकार उचित कदम नहीं उठा रहा है. इस मामले में संलिप्त दोषी लोग को अभी तक नहीं पकड़ा गया है और न ही उनकी तलाश की जा रही है. पुलिस उनके ही परिवार वालों को जांच के नाम पर परेशान कर रही है. बार-बार डाक्यूमेंट में कमी बताकर परिजनों से पूछताछ कर रही और दस्तावेजों की मांग कर रही है. उन्होंने सकरी पुलिस पर आरोप लगाया कि किसी तरह की कार्रवाई वो नहीं कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.