ETV Bharat / state

बिलासपुर में रिटायर्डकर्मी से उठाईगिरी, CCTV में पूरी घटना कैद - Incidents of pickpocketing in Bilaspur

बिलासपुर में उठाईगिरी की घटनाएं आम हो चली हैं. पुलिस उठाईगिरों को पकड़ने में नाकामयाब रही है. Incidents of pickpocketing in Bilaspur ताजा मामले में एक रिटायर्ड मैनेजर उठाईगिरी का शिकार हुआ है. Retired worker money stolen in Bilaspur इस मामले में बैंक से पैसे निकालने के बाद मैनेजर उन पैसों को गाड़ी की डिक्की में भूल गया. याद आने पर जब वो दोबारा अपनी गाड़ी के पास पहुंचा तो डिक्की से बैग गायब था. ये पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई है.

Retired worker money stolen in Bilaspur
बिलासपुर में रिटायर्ड कर्मी से उठाईगिरी
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 2:03 PM IST

बिलासपुर : तखतपुर क्षेत्र में FCI के रिटायर्ड मैनेजर उठाईगिरी के शिकार हो गए. स्कूटी में रखे बैग से करीब 1 लाख 70 हजार रुपए पार हो गए. CCTV में पूरी घटना कैद हो गई है. पुलिस अज्ञात उठाईगिरी करने वाले खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी Retired worker money stolen in Bilaspur है. राजकिशोर नगर के रहने वाले शत्रुघ्न सिंह रिटायर्ड एफसीआई मैनेजर हैं. वह फिलहाल ग्राम बहुरता तखतपुर थाना क्षेत्र (Takhatpur Police Station) में खेती किसानी करते हैं. वह घर से 1 लाख रुपए लेकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक तखतपुर आए और बैंक से 70 हजार रुपये निकलवाया . इसके बाद बैंक से वापस अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान वह थैले को स्कूटी में ही भूल गए और चाय पीने गणेश होटल चले गए. लेकिन पैसों की याद आने पर जब वो वापस अपनी स्कूटी के पास आए तो काले बैग में रखे पैसे और डायरी गायब थे.Bilaspur crime news

निजी कंपनी के मैनेजर को झांसा देकर उठाईगिरी : दो महीने पहले भी बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में ऐसे ही मामला सामने आया थे. प्राइवेट संस्थान में काम करने वाला मैनेजर बैंक से रकम निकालकर जा रहा था. इसी बीच वह जूस पीने रूका तभी बाइक सवार दो युवक आए और उसके कपड़े में कीड़े होने का झांसा दिया. मैनेजर जैसे ही अपना बैग उतार कर अपनी शर्ट साफ करने लगा, वैसे ही दोनों बाइक सवारों ने उसके कंधे से बैग छीना और फरार हो गए. इस बैग के अंदर 5 लाख रुपए से ज्यादा की रकम थी.

ये भी पढ़ें- बस और ऑटो में सफर के बीच बैग से पैसे गायब


रतनपुर में व्यापारी से हुई थी उठाईगिरी : नवम्बर महीने में सिटी कोतवाली क्षेत्र में उठाईगीरी हुई थी. घटना रतनपुर क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी रामकुमार ताम्रकार के साथ घटी. रामकुमार उधार में लिए सामान का भुगतान करने रतनपुर से बैग में 82000 लेकर बस में सवार हुए. बिलासपुर नेहरू चौक पहुंचने के बाद ऑटोरिक्शा से शाम 5 बजे सदर बाजार गए. उतरने के बाद वह भुगतान करने के लिए ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे. व्यापारी ने जब बैग खोला तो उसमें रखे 82 हजार रुपये गायब थे. Bilaspur crime news

बिलासपुर : तखतपुर क्षेत्र में FCI के रिटायर्ड मैनेजर उठाईगिरी के शिकार हो गए. स्कूटी में रखे बैग से करीब 1 लाख 70 हजार रुपए पार हो गए. CCTV में पूरी घटना कैद हो गई है. पुलिस अज्ञात उठाईगिरी करने वाले खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी Retired worker money stolen in Bilaspur है. राजकिशोर नगर के रहने वाले शत्रुघ्न सिंह रिटायर्ड एफसीआई मैनेजर हैं. वह फिलहाल ग्राम बहुरता तखतपुर थाना क्षेत्र (Takhatpur Police Station) में खेती किसानी करते हैं. वह घर से 1 लाख रुपए लेकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक तखतपुर आए और बैंक से 70 हजार रुपये निकलवाया . इसके बाद बैंक से वापस अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान वह थैले को स्कूटी में ही भूल गए और चाय पीने गणेश होटल चले गए. लेकिन पैसों की याद आने पर जब वो वापस अपनी स्कूटी के पास आए तो काले बैग में रखे पैसे और डायरी गायब थे.Bilaspur crime news

निजी कंपनी के मैनेजर को झांसा देकर उठाईगिरी : दो महीने पहले भी बिलासपुर के तोरवा थाना क्षेत्र में ऐसे ही मामला सामने आया थे. प्राइवेट संस्थान में काम करने वाला मैनेजर बैंक से रकम निकालकर जा रहा था. इसी बीच वह जूस पीने रूका तभी बाइक सवार दो युवक आए और उसके कपड़े में कीड़े होने का झांसा दिया. मैनेजर जैसे ही अपना बैग उतार कर अपनी शर्ट साफ करने लगा, वैसे ही दोनों बाइक सवारों ने उसके कंधे से बैग छीना और फरार हो गए. इस बैग के अंदर 5 लाख रुपए से ज्यादा की रकम थी.

ये भी पढ़ें- बस और ऑटो में सफर के बीच बैग से पैसे गायब


रतनपुर में व्यापारी से हुई थी उठाईगिरी : नवम्बर महीने में सिटी कोतवाली क्षेत्र में उठाईगीरी हुई थी. घटना रतनपुर क्षेत्र के रहने वाले व्यापारी रामकुमार ताम्रकार के साथ घटी. रामकुमार उधार में लिए सामान का भुगतान करने रतनपुर से बैग में 82000 लेकर बस में सवार हुए. बिलासपुर नेहरू चौक पहुंचने के बाद ऑटोरिक्शा से शाम 5 बजे सदर बाजार गए. उतरने के बाद वह भुगतान करने के लिए ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंचे. व्यापारी ने जब बैग खोला तो उसमें रखे 82 हजार रुपये गायब थे. Bilaspur crime news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.