ETV Bharat / state

सकारात्मक सोच के साथ कोरोना का मुकाबला कर रहे भारतीय, शोध में हुआ खुलासा

एक तरफ जहां कोरोना का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. वहीं भारत के लोग डरने के बजाय कोरोना का डटकर मुकाबला कर रहे हैं. ये बात सामने आई है एक रिसर्च में. बिलासपुर के शोधार्थियों ने ट्वीट पर रिसर्च में पाया कि पूरी दुनिया के मुकाबले भारतीय कोरोना को लेकर सकारात्मक हैं.

research on tweet about Corona
संकट में सकारात्मकता
author img

By

Published : May 25, 2020, 6:48 PM IST

Updated : May 25, 2020, 7:59 PM IST

बिलासुपर: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. ऐसे में इस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों के स्वभाव में भी बदलाव आया है. कोरोना वायरस को लेकर कुछ लोगों में डर देखने को मिल रहा है. तो वहीं कुछ लोग आशावादी बने हुए हैं. बिलासपुर के शोधकर्ता एच एस होता की टीम ने लाखों भारतीयों के लॉकडाउन के दौरान कोरोना के संदर्भ में किए गए ट्वीट पर रिसर्च किया है. जो भारतीयों के दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा आशावादी और सकारात्मक बने रहने के संकेत दे रहा है.

सकारात्मकता के साथ संक्रमण का सामना

टीम ने ग्लोबल और नेशनल लेवल पर शोध किया हैं. ग्लोबल लेवल पर शोधकर्ताओं ने भारत के अलावा फ्रांस, स्पेन, यूएसए, इटली और यूके के तकरीबन ढाई लाख ट्वीट का अध्ययन किया, जो # टैग-कोविड-19 और # टैग-कोरोना वायरस से संबंधित था. इस अध्ययन में इन कोरोना प्रभावित 5 प्रमुख देशों के मुकाबले, भारतीयों में कोरोना को लेकर सबसे कम नकारात्मकता दिखी.

research on tweet about Corona
ट्वीट्स के आंकड़े

सकारात्मक हैं भारतीय

भारत की बात करें तो शोधकर्ताओं ने 1 लाख 19 हजार 495 ट्वीट्स का अध्ययन किया. जिसमें पहले लॉकडाउन के दौरान नेगेटिव सेंटिमेंट्स में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखी. लेकिन दूसरे लॉकडाउन के दौरान नेगेटिविटी में 2 फीसदी की कमी नजर आई. इसके अलावा न्यूट्रल प्रतिक्रिया देनेवालों का प्रतिशत भी नेगेटिव सेंटिमेंट्स से ज्यादा रहा.

research on tweet about Corona
शोध में खुलासा

पढ़ें: SPECIAL: प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल की ओर रायपुर एम्स के बढ़ते कदम

भारत के संदर्भ में डाटा

  • लॉकडाउन से पहले 42.98 %, पॉजिटिव सेंटिमेंट्स, 34.44% न्यूट्रल, 17.58 % नेगेटिव सेंटिमेंट्स
  • पहला लॉकडाउन-43.87 % पॉजिटिव सेंटिमेंट्स, 37.17% न्यूट्रल, 18.96 % नेगेटिव सेंटिमेंट्स
  • दूसरे लॉकडाउन के दौरान 43.73 % पॉजिटिव सेंटिमेंट्स, 38.00% न्यूट्रल, 18.27 % नेगेटिव सेंटिमेंट्स
    research on tweet about Corona
    लॉकडाउन दौरान लोगों के सेंटिमेंट्स

लॉकडाउन के दौरान बढ़ी मरीजों की संख्या

करोना के बारे में लोगों के मनोभाव को जानने के लिए हमने मनोचिकित्सक से भी बात की उन्होंने इस बीच कई ऐसे मरीजों के बढ़ने की बात कही जो अज्ञात भय और चिंता से ग्रसित होते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है. मनोचिकित्सक की मानें तो कुछ हद तक चिंता करना स्वभाविक है. ये एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. लेकिन चिंता का स्तर बढ़ना भी चिंता की बात है. बहरहाल कोरोना और लॉकडाउन के कारण मौजूदा स्थिति चाहे जितनी भी विपरीत क्यों ना लगे लेकिन बिलासपुर के शोधार्थियों के शोध ने यह साबित कर दिया कि हम भारतवासी आशावादी और सकारात्मक हैं.

बिलासुपर: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. ऐसे में इस संक्रमण की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान लोगों के स्वभाव में भी बदलाव आया है. कोरोना वायरस को लेकर कुछ लोगों में डर देखने को मिल रहा है. तो वहीं कुछ लोग आशावादी बने हुए हैं. बिलासपुर के शोधकर्ता एच एस होता की टीम ने लाखों भारतीयों के लॉकडाउन के दौरान कोरोना के संदर्भ में किए गए ट्वीट पर रिसर्च किया है. जो भारतीयों के दूसरे देशों के मुकाबले ज्यादा आशावादी और सकारात्मक बने रहने के संकेत दे रहा है.

सकारात्मकता के साथ संक्रमण का सामना

टीम ने ग्लोबल और नेशनल लेवल पर शोध किया हैं. ग्लोबल लेवल पर शोधकर्ताओं ने भारत के अलावा फ्रांस, स्पेन, यूएसए, इटली और यूके के तकरीबन ढाई लाख ट्वीट का अध्ययन किया, जो # टैग-कोविड-19 और # टैग-कोरोना वायरस से संबंधित था. इस अध्ययन में इन कोरोना प्रभावित 5 प्रमुख देशों के मुकाबले, भारतीयों में कोरोना को लेकर सबसे कम नकारात्मकता दिखी.

research on tweet about Corona
ट्वीट्स के आंकड़े

सकारात्मक हैं भारतीय

भारत की बात करें तो शोधकर्ताओं ने 1 लाख 19 हजार 495 ट्वीट्स का अध्ययन किया. जिसमें पहले लॉकडाउन के दौरान नेगेटिव सेंटिमेंट्स में 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखी. लेकिन दूसरे लॉकडाउन के दौरान नेगेटिविटी में 2 फीसदी की कमी नजर आई. इसके अलावा न्यूट्रल प्रतिक्रिया देनेवालों का प्रतिशत भी नेगेटिव सेंटिमेंट्स से ज्यादा रहा.

research on tweet about Corona
शोध में खुलासा

पढ़ें: SPECIAL: प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल की ओर रायपुर एम्स के बढ़ते कदम

भारत के संदर्भ में डाटा

  • लॉकडाउन से पहले 42.98 %, पॉजिटिव सेंटिमेंट्स, 34.44% न्यूट्रल, 17.58 % नेगेटिव सेंटिमेंट्स
  • पहला लॉकडाउन-43.87 % पॉजिटिव सेंटिमेंट्स, 37.17% न्यूट्रल, 18.96 % नेगेटिव सेंटिमेंट्स
  • दूसरे लॉकडाउन के दौरान 43.73 % पॉजिटिव सेंटिमेंट्स, 38.00% न्यूट्रल, 18.27 % नेगेटिव सेंटिमेंट्स
    research on tweet about Corona
    लॉकडाउन दौरान लोगों के सेंटिमेंट्स

लॉकडाउन के दौरान बढ़ी मरीजों की संख्या

करोना के बारे में लोगों के मनोभाव को जानने के लिए हमने मनोचिकित्सक से भी बात की उन्होंने इस बीच कई ऐसे मरीजों के बढ़ने की बात कही जो अज्ञात भय और चिंता से ग्रसित होते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ी है. मनोचिकित्सक की मानें तो कुछ हद तक चिंता करना स्वभाविक है. ये एक स्वाभाविक प्रक्रिया है. लेकिन चिंता का स्तर बढ़ना भी चिंता की बात है. बहरहाल कोरोना और लॉकडाउन के कारण मौजूदा स्थिति चाहे जितनी भी विपरीत क्यों ना लगे लेकिन बिलासपुर के शोधार्थियों के शोध ने यह साबित कर दिया कि हम भारतवासी आशावादी और सकारात्मक हैं.

Last Updated : May 25, 2020, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.