ETV Bharat / state

Rebellion In BJP From Masturi : 'बीजेपी ने नहीं किया महिलाओं का सम्मान,इसलिए पार्टी को कहा अलविदा' : चांदनी भारद्वाज - मस्तूरी

Rebellion In BJP From Masturi बिलासपुर के मस्तूरी में बीजेपी की महिला नेता ने पार्टी का दामन छोड़कर जनता कांग्रेस जोगी का हाथ पकड़ा है. बीजेपी की महिला नेता चांदनी भारद्वाज पूर्व सांसद की बेटी हैं.जिन्होंने पार्टी से मस्तूरी विधानसभा के लिए दावेदारी की थी.लेकिन टिकट नहीं मिलने पर चांदनी ने बड़ा फैसला लेते हुए पार्टी छोड़ दी है. Masturi Assembly Seat

Rebellion In BJP From Masturi
बीजेपी ने नहीं किया महिलाओं का सम्मान
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 21, 2023, 6:16 PM IST

मस्तूरी में बीजेपी के अंदर बगावत

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद नाराज नेताओं की बाढ़ सी आ गई है.कोई टिकट नहीं मिलने से नाराज है.तो कोई उपेक्षा की वजह से पार्टी छोड़ रहा है.ताजा मामला बिलासपुर में सामने आया है.जहां बिलासपुर के मस्तूरी की बीजेपी नेता और पूर्व जनपद सदस्य चांदनी भारद्वाज ने जोगी कांग्रेस का हाथ थामा. इस दौरान बीजेपी की महिला नेता पार्टी संगठन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

आपको बता दें कि जांजगीर चांपा से 2014 में बीजेपी की टिकट से जीत हासिल करने वाली सांसद कमला पाटले की बेटी चांदनी भारद्वाज ने मस्तूरी से विधानसभा चुनाव लड़ने पार्टी से टिकट की मांग की थी. लेकिन पार्टी ने सिटिंग एमएलए को फिर टिकट दे दिया. जिससे नाराज होकर चांदनी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सदस्यता ले ली.

''महिलाओं को सम्मान देने की बात कहते हुए बीजेपी ने महिला आरक्षण बिल पास किया है, लेकिन खुद ही महिलाओं का सम्मान नहीं कर रही है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण में आरक्षण का पालन नहीं किया है.33 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने के बजाए कुछ को टिकट देकर अपने ही बनाए नियम की धज्जियां उड़ाई है.'' चांदनी भारद्वाज, पूर्व बीजेपी नेता

बीजेपी ने नहीं दिया सम्मान : चांदनी भारद्वाज के मुताबिक सर्वे के मुताबिक पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी चुनाव हार रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें पार्टी ने फिर से मौका दे दिया है.जबकि सर्वे में उनका नाम सबसे ऊपर था. लेकिन राजनीतिक कारणों की वजह से पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने महिलाओं को सम्मान नहीं दिया है. जबकि उन्हें 33% महिलाओं को टिकट देना चाहिए था.लेकिन ऐसा नहीं हुआ.यदि इस बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से उन्हें मौका मिलेगा तो वो जरूर चुनाव लड़ेंगी.

Takhatpur Assembly Voters Talk: तखतपुर विधानसभा के प्रत्याशी सावधान !, यहां के वोटर्स ने दी बड़ी चेतावनी
Raipur South Congress Candidate :'मैं जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आया,नेतागिरी करने नहीं' : महंत रामसुंदर दास
Pramod Tiwari On Ram Mandir: राम मंदिर अब कोई मुद्दा नहीं रहा, अमित शाह नगरनार स्टील प्लांट पर रुख साफ करें: प्रमोद तिवारी

फिर से चुनाव जीतेंगे कृष्णमूर्ति बांधी : भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष और बीजेपी नेता दीपक सिंह ने कहा कि पार्टी ने पूरे प्रदेश में सर्वे कराया है. जीतने वाले कैंडिडेट को ही टिकट दी गई है. मस्तूरी क्षेत्र में वर्तमान विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी लगातार वहां से जीते आ रहे हैं और पार्टी ने उनकी जीत को लेकर ही उन्हें यह मौका दिया है. प्रदेश में हुए चार बार विधानसभा चुनाव में डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी मस्तूरी से तीन बार चुनाव जीते हैं .रही बात पूर्व जनपद सदस्य चांदनी भारद्वाज की तो उनके जीत को लेकर असमंजस था. यही कारण है कि पार्टी ने वर्तमान विधायक को दोबारा मस्तूरी में पार्टी का नेतृत्व करने का मौका दिया है.

मस्तूरी में बीजेपी के अंदर बगावत

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में टिकट बंटवारे के बाद नाराज नेताओं की बाढ़ सी आ गई है.कोई टिकट नहीं मिलने से नाराज है.तो कोई उपेक्षा की वजह से पार्टी छोड़ रहा है.ताजा मामला बिलासपुर में सामने आया है.जहां बिलासपुर के मस्तूरी की बीजेपी नेता और पूर्व जनपद सदस्य चांदनी भारद्वाज ने जोगी कांग्रेस का हाथ थामा. इस दौरान बीजेपी की महिला नेता पार्टी संगठन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

आपको बता दें कि जांजगीर चांपा से 2014 में बीजेपी की टिकट से जीत हासिल करने वाली सांसद कमला पाटले की बेटी चांदनी भारद्वाज ने मस्तूरी से विधानसभा चुनाव लड़ने पार्टी से टिकट की मांग की थी. लेकिन पार्टी ने सिटिंग एमएलए को फिर टिकट दे दिया. जिससे नाराज होकर चांदनी ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की सदस्यता ले ली.

''महिलाओं को सम्मान देने की बात कहते हुए बीजेपी ने महिला आरक्षण बिल पास किया है, लेकिन खुद ही महिलाओं का सम्मान नहीं कर रही है. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण में आरक्षण का पालन नहीं किया है.33 प्रतिशत महिलाओं को टिकट देने के बजाए कुछ को टिकट देकर अपने ही बनाए नियम की धज्जियां उड़ाई है.'' चांदनी भारद्वाज, पूर्व बीजेपी नेता

बीजेपी ने नहीं दिया सम्मान : चांदनी भारद्वाज के मुताबिक सर्वे के मुताबिक पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक डॉ कृष्णमूर्ति बांधी चुनाव हार रहे हैं. बावजूद इसके उन्हें पार्टी ने फिर से मौका दे दिया है.जबकि सर्वे में उनका नाम सबसे ऊपर था. लेकिन राजनीतिक कारणों की वजह से पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया है. छत्तीसगढ़ में भाजपा ने महिलाओं को सम्मान नहीं दिया है. जबकि उन्हें 33% महिलाओं को टिकट देना चाहिए था.लेकिन ऐसा नहीं हुआ.यदि इस बार जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से उन्हें मौका मिलेगा तो वो जरूर चुनाव लड़ेंगी.

Takhatpur Assembly Voters Talk: तखतपुर विधानसभा के प्रत्याशी सावधान !, यहां के वोटर्स ने दी बड़ी चेतावनी
Raipur South Congress Candidate :'मैं जनता की सेवा करने के लिए राजनीति में आया,नेतागिरी करने नहीं' : महंत रामसुंदर दास
Pramod Tiwari On Ram Mandir: राम मंदिर अब कोई मुद्दा नहीं रहा, अमित शाह नगरनार स्टील प्लांट पर रुख साफ करें: प्रमोद तिवारी

फिर से चुनाव जीतेंगे कृष्णमूर्ति बांधी : भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष और बीजेपी नेता दीपक सिंह ने कहा कि पार्टी ने पूरे प्रदेश में सर्वे कराया है. जीतने वाले कैंडिडेट को ही टिकट दी गई है. मस्तूरी क्षेत्र में वर्तमान विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी लगातार वहां से जीते आ रहे हैं और पार्टी ने उनकी जीत को लेकर ही उन्हें यह मौका दिया है. प्रदेश में हुए चार बार विधानसभा चुनाव में डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी मस्तूरी से तीन बार चुनाव जीते हैं .रही बात पूर्व जनपद सदस्य चांदनी भारद्वाज की तो उनके जीत को लेकर असमंजस था. यही कारण है कि पार्टी ने वर्तमान विधायक को दोबारा मस्तूरी में पार्टी का नेतृत्व करने का मौका दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.