बिलासपुर: रक्षाबंधन के अवसर पर रतनपुर पुलिस ने खुद से राखी बनाकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. साथ ही पुलिस टीम ने लोगों की सुरक्षा का संकल्प लिया. इसके अलावा बच्चों ने रक्षाबंधन के मौके पर पूरे स्टाफ को राखी बांधी.
'विद्या' से चमकेंगे सूर्यवंशी मोहल्ला के 'सितारे', खाकी ने उठाई है जिम्मेदारी
इस दौरान रतनपुर पुलिस की टीम ने नगर में सबकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया. साथ ही बेलतरा में विद्या एक किरण उम्मीद की ग्रुप के सभी बच्चों को बुलाया गया, जिन्होंने रतनपुर पुलिस स्टाफ को राखी बांधी. जिसपर उपहार में रतनपुर पुलिस ने उनकी रक्षा करने और हमेशा उनका मार्गदर्शन करने का वचन दिया. साथ ही उन्हें मास्क, सैनिटाइजर और चॉकलेट उपहार स्वरूप दिया.
रतनपुर पुलिस ने निकाला पैदल मार्च, थाना प्रभारी ने बुजुर्ग महिला को पहनाई चप्पल
इसके अलावा रतनपुर पुलिस टीम की टीम ने स्वयं के हाथों से राखी बनाई गई, जिसमें बिलासपुर पुलिस का लोगो लगाया गया था. इस राखी को रक्षाबंधन के मौके पर पूरे स्टाफ को बांधी गई. साथ ही सबकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया.