बिलासपुर: रतनपुर वार्ड क्रमांक 3 महामायापारा की महिलाओं ने नगर पालिका परिषद् कार्यालय पहुंचकर शिकायत की है. महिलाओं ने बताया कि उनके वार्ड में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र में विनीता जयसवाल पदस्थ है, लेकिन वे ठीक तरह से काम नहीं कर रहीं. महिलाओं ने कहा कि उन्हें आंगनबाड़ी से कोई मदद नहीं मिल रही और किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा.
महिलाओं ने कहा कि बच्चों में कुपोषण दूर करने के लिए उन्हें पोषक आहार भी नहीं दिया जा रहा है. बता दें कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों की देखभाल में आंगनबाड़ी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.
कोटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रतनपुर के वार्ड क्रमांक 3 की महिलाओं ने आंगनबाड़ी संचालिका विनीता जायसवाल की शिकायत की है. महिलाओें का कहना है कि शासन की ओर से उपलब्ध सुविधाओं और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वार्ड के लोगों को इसलिए नहीं मिल पा रहा, क्योंकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने काम के प्रति पूरी तरह लापरवाह है. महिलाओं ने कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी उनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हो रहा है.
पढ़े: 30 जून तक ट्रेनें रद्द, स्पेशल ट्रेनों से हो रही घर वापसी
महिला एवं बाल विकास विभाग में होगी शिकायत
बता दें कि आए दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की शिकायतें मिलती रहती हैं, जिसकी कई बार रहवासियों ने शिकायत करते हुए लापरवाही के आरोप लगाए हैं. इसी कड़ी एक बार फिर वार्ड की महिलाओं ने नगर पालिका परिषद् कार्यालय पहुंचकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को हटाने की मांग की है. अधिकारियों ने रहवासियों की शिकायत सुनने के बाद कहा कि यह उनके कार्य क्षेत्र से बाहर का मामला है. लिहाजा वार्ड की महिलाओं ने कोटा महिला एवं बाल विकास विभाग में जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराए जाने की बात कही है.