बिलासपुर: रतनपुर थाना प्रभारी प्रसाद सिंन्हा ने बाताया की "4 मार्च की दरमियानी रात में हाइवे रोड भरारी के पास पुलिस को एक लड़की रोते हुये खड़ी मिली थी. जिसे पुलिस हाइवे पेट्रोलिंग ने रात के समय लड़की को अकेले रोते हुए देखकर उससे पूछताछ किया. तब उसने बताई की उसके मित्र ने उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और जब उसने ऐसा करने से मना किया तब आरोपी ने उसके साथ मारपीट किया और देर रात उसे हाइवे में छोड़ दिया. जिसके बाद देर रात पुलिस पेट्रालिंग की टीम ने पीड़ता को रतनपुर थाने लेकर पहुंचे."
चार साल पहले हुई थी पहचान: इसपर पीड़ता ने घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि "लगभग 4 साल पहले युवक से उसकी जान पहचान हुई थी. उसी बात का फायदा उठाकर घुमाने के बहाने युवक के द्वारा पीड़ता को खूटाघाट ले गया और उससे जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. पीड़िता अपने परिवार के इज्जत के डर से उस घटना के संबध मे किसी को नहीं बताई थी. इसी बात का फायदा उठाकर युवक पीड़िता के साथ मर्जी के खिलाफ दबाव बनाकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता के साथ 4 मार्च को भी जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया. उससे मारपीट किया है. रिपोर्ट पर थाना रतनपुर प्रभारी ने टीम तैयार कर फरार होने के पहले ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया है."
फेसबुक फ्रेंड से दुष्कर्म: तारबहार थाना क्षेत्र में भी एक ऐसे ही मामला आया था. जहां फेसबुक्र फ्रेंड को युवक ने झांसा देकर दुष्कर्म को अंजाम दिया था. वहीं दोनो की पहचान सोशल मीडिया के माध्यम से हुआ था. जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत के दौरान तारबाहर क्षेत्र के एक होटल में बुलाया और कमरा बुक कर शादी का झांसा देते हुए विश्वास में लेकर शारीरिक संबंध बनाया था. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था.