बिलासपुर: चकरभाटा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने सहकर्मी पर दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप और ब्लैकमेल कर वसूली के आरोप में केस दर्ज किया है.
पुलिस के मुताबिक युवती ने आरोप लगाया है कि शहर के रहने वाले आमिर खान ने घूमाने-फिरने के बहाने पहले तो उसे एक होटल ले गया. जहां कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर पिलाई और बेहोश होने के बाद उसके साथ रेप किया. इसके बाद उसने घटना का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. आरोपी आए दिन युवती से रुपयों की मांग करता था. जिससे तंग आकर युवती ने FIR दर्ज कराई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि फरवरी से लेकर अब तक आरोपी युवक ने ब्लैकमेल कर काफी रुपये वसूल चुका है.
पढ़ें: रायपुर: कैफे संचालक को ब्लैकमेल करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बता दें कि एक ऐसा ही केस बलौदाबाजार से भी सामने आया था. सरसींवा थाना क्षेत्र में महिला ने दुष्कर्म के बाद वीडियो वायरल कर ब्लैकमेल करने की FIR दर्ज कराई थी. बार-बार दी जा रही धमकी से परेशान होकर महिला ने सरसींवा पुलिस थाने में FIR दर्ज कराई थी . लेकिन FIR के बाद आरोपी फरार हो गया था, पुलिस उसकी तलाश पुलिस कर रही थी. इसके अलावा बिलासपुर में पुलिस ने एक थर्ड जेंडर को गिरफ्तार किया था. जिस पर नाबालिग से अनाचार कर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप था.