बिलासपुर : विधानसभा चुनाव में भले ही क्षेत्रीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सक्रिय भूमिका निभाई हो, लेकिन लोकसभा चुनाव में जीजीपी की राजनीतिक सक्रियता न के बराबर नजर आ रही है. इस पर ईटीवी भारत ने गोंगपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजन सारखेल से बात की तो उनका कहना है कि, 'प्रदेश दौरे पर उन्होंने ये महसूस किया कि लोगों का रुझान राष्ट्रीय पार्टी की तरफ ज्यादा है'.
इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि, 'लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय परिदृश्य में होने वाला चुनाव है, लिहाजा गोंगपा जैसी क्षेत्रीय पार्टियों की भूमिका कम हो जाती है. हालांकि हमने फिर भी प्रदेशभर में अपने पांच उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है'.
उन्होंने पार्टी की जमीनी हकीकत को लेकर कहा कि, 'लोगों का रुझान बड़ी पार्टियों तक सीमित हो चुका है और यही जमीनी हकीकत है'. लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि, 'हमारी पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के रथ को रोकना चाहती है'. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में गोंगपा ने समाजवादी पार्टी से मिलकर प्रदेश में चुनाव लड़ा था, लेकिन लोकसभा चुनाव में गोंगपा अपने दम पर 5 सीटों पर भाग्य आजमा रही है.