बिलासपुर: पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने बिलासपुर में पत्रकार वार्ता किया. डॉ रमन सिंह ने कहा कि "जो परिस्थितियां प्रदेश में हैं, वो स्थिति 15 साल में नहीं हुआ. चार साल भूपेश सरकार के पूरे हो रहे हैं.(Raman Singh targets Bhupesh government) चार साल में लूट, हत्या, बलात्कार के मामलों में प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर चौथे नंबर पर पहुंच गया है. प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है, छत्तीसगढ़ आर्थिक दिवालियापन की तरफ जा रहा है. bilaspur latest news
"प्रदेश पर 55 हजार करोड़ का है कर्ज": डॉ रमन सिंह ने कहा कि "प्रदेश पर 55 हजार करोड़ का कर्ज हो गया है. प्रदेश में कोयला घोटाला, सीमेंट पर अवैध वसूली, शराब माफिया, लैंड माफिया, रेत माफिया का आतंक है. पटवारी तक का रेट लाखों रुपए हो गया है. बाहर से शूटर आ रहे हैं, हत्या कर रहे हैं. नए नए तरीके से अपराध के मामले सामने आ रहे हैं. सरकार जन हितैषी योजनाएं बंद कर रही है, गरीबों का आवास तक नहीं बन पा रहा है. 36 वायदे कर भूपेश सरकार ने केवल झूठ बोला है. बोनस, शराबबंदी, बेरोजगारी भत्ता, पेंशन जैसी योजनाओं को खटाई में डाल दिया गया. दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को भी ठगा गया. स्व सहायता समूह के महिलाओं से भी काम छीन लिया गया है.
यह भी पढ़ें: बिलासपुर के त्रिपाठी हत्याकांड के तार रायगढ़ से जुडे, तीन हथियार सप्लायर पकड़े गए
"जिमी कांदा और लाल भाजी हजारों साल से खा रहे लोग": डॉ रमन सिंह ने जिमी कांदा, लालभाजी और भारत जोड़ो यात्रा पर हो रहे सियासत पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि "क्या जिमी कांदा और लाल भाजी को भूपेश बघेल ने पेटेंट कर लिया है. जिमी कांदा, लाल भाजी छत्तीसगढ़ में हजारों साल से खा रहे हैं. कोई अकेले भूपेश बघेल ही जिमी कांदा नहीं खाते हैं. हर गांव में, तिहार में, हर छत्तीसगढ़िया के घर जिमी कांदा बनता है. भूपेश बघेल को गलतफहमी है कि सिर्फ वही जिमी कांदा खाते हैं. शायद भूपेश बघेल को जानकारी नहीं है."
भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का मामले पर बोले रमन: डॉ रमन सिंह ने कहा कि "भारत जोड़ो यात्रा को रोकने का मामला तकनीकी विषय है. आज यदि कोरोना बढ़ रहा है, तो पूरे देश में सावधानी बरतनी चाहिए. हमें गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए."