बिलासपुर: पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने एक बार फिर भूपेश सरकार Bhupesh Government पर हमला बोला है. पूर्व सीएम ने सबसे पहले कांग्रेस नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ''डॉ रमन पर भूपेश का असर नहीं दिख रहा है बल्कि डॉ रमन के दौरे से कांग्रेस की हालत खराब हो गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel ने विकास के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया है.''
कांग्रेस पर पलटवार: डॉ रमन सिंह Dr Raman Singh ने कहा कि ''जिमी कांदा, लाल भाजी अच्छी लगती है इसलिए खाते हैं लेकिन कांग्रेस को बताना चाहिए कि लाल भाजी, जिमी कांदा खाने से उन्हें एलर्जी है या डॉ रमन से एलर्जी है.'' पूर्व सीएम ने गोबर से पेंट बनाने और केंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रशंसा करने पर कहा कि ''अच्छा है, गोबर से पेंट cow dung paint बनता है तो बनाना चाहिए. इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है.''
केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान: डॉ रमन सिंह Dr Raman Singh ने कहा कि ''नरेंद्र मोदी की सरकार चीन और पाकिस्तान को हर कदम पर जवाब दे रही है. देश के नागरिकों को तमाम तरह की योजनाओं से लाभान्वित करा रही है. चार साल की भूपेश सरकार Bhupesh Government को लोग जानने समझने लगे हैं. जनता का मोहभंग हो गया है. झूठे वादे, वादाखिलाफी, बेइमानी और भ्रष्टाचार की सरकार चल रही है. कार्यकर्ता और जनता के मूड में बदलाव का लक्षण दिख रहा है.''