ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में बदलेगी सरकार! रमन सिंह का दावा, 'जनता का मोहभंग, दिख रहे बदलाव के लक्षण'

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह Former Chief Minister of Chhattisgarh Dr Raman Singh का दावा है कि जनता का मोहभंग हो गया है. अब जनता बदलाव के मूड में है. Raman Singh claims to change government in Chhattisgarh अपने तीन दिवसीय बिलासपुर दौरे में गुरुवार को ग्राम पंचायत पौंसरा पहुंचे रमन सिंह ने लोगों को संबोधित किया और राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमला किया. रमन सिंह ने कहा कि भूपेश सरकार Bhupesh Government लोगों को ठग रही है. लेकिन 4 साल में जनता सब समझ गई है.

Raman Singh claims to change government
रमन सिंह का दावा
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 1:41 PM IST

बिलासपुर: पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने एक बार फिर भूपेश सरकार Bhupesh Government पर हमला बोला है. पूर्व सीएम ने सबसे पहले कांग्रेस नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ''डॉ रमन पर भूपेश का असर नहीं दिख रहा है बल्कि डॉ रमन के दौरे से कांग्रेस की हालत खराब हो गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel ने विकास के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया है.''

कांग्रेस पर पलटवार: डॉ रमन सिंह Dr Raman Singh ने कहा कि ''जिमी कांदा, लाल भाजी अच्छी लगती है इसलिए खाते हैं लेकिन कांग्रेस को बताना चाहिए कि लाल भाजी, जिमी कांदा खाने से उन्हें एलर्जी है या डॉ रमन से एलर्जी है.'' पूर्व सीएम ने गोबर से पेंट बनाने और केंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रशंसा करने पर कहा कि ''अच्छा है, गोबर से पेंट cow dung paint बनता है तो बनाना चाहिए. इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है.''

केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान: डॉ रमन सिंह Dr Raman Singh ने कहा कि ''नरेंद्र मोदी की सरकार चीन और पाकिस्तान को हर कदम पर जवाब दे रही है. देश के नागरिकों को तमाम तरह की योजनाओं से लाभान्वित करा रही है. चार साल की भूपेश सरकार Bhupesh Government को लोग जानने समझने लगे हैं. जनता का मोहभंग हो गया है. झूठे वादे, वादाखिलाफी, बेइमानी और भ्रष्टाचार की सरकार चल रही है. कार्यकर्ता और जनता के मूड में बदलाव का लक्षण दिख रहा है.''

बिलासपुर: पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने एक बार फिर भूपेश सरकार Bhupesh Government पर हमला बोला है. पूर्व सीएम ने सबसे पहले कांग्रेस नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ''डॉ रमन पर भूपेश का असर नहीं दिख रहा है बल्कि डॉ रमन के दौरे से कांग्रेस की हालत खराब हो गई है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister of Chhattisgarh Bhupesh Baghel ने विकास के नाम पर लोगों को ठगने का काम किया है.''

कांग्रेस पर पलटवार: डॉ रमन सिंह Dr Raman Singh ने कहा कि ''जिमी कांदा, लाल भाजी अच्छी लगती है इसलिए खाते हैं लेकिन कांग्रेस को बताना चाहिए कि लाल भाजी, जिमी कांदा खाने से उन्हें एलर्जी है या डॉ रमन से एलर्जी है.'' पूर्व सीएम ने गोबर से पेंट बनाने और केंद्रीय मंत्री गडकरी के प्रशंसा करने पर कहा कि ''अच्छा है, गोबर से पेंट cow dung paint बनता है तो बनाना चाहिए. इसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है.''

केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान: डॉ रमन सिंह Dr Raman Singh ने कहा कि ''नरेंद्र मोदी की सरकार चीन और पाकिस्तान को हर कदम पर जवाब दे रही है. देश के नागरिकों को तमाम तरह की योजनाओं से लाभान्वित करा रही है. चार साल की भूपेश सरकार Bhupesh Government को लोग जानने समझने लगे हैं. जनता का मोहभंग हो गया है. झूठे वादे, वादाखिलाफी, बेइमानी और भ्रष्टाचार की सरकार चल रही है. कार्यकर्ता और जनता के मूड में बदलाव का लक्षण दिख रहा है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.