ETV Bharat / state

बिलासपुर में रेलवे रनिंग स्टाफ ने किया डीआरएम का घेराव - Bilaspur railway running staff against railway administration

रेलवे प्रशासन के खिलाफ बिलासपुर रेलवे रनिंग स्टाफ ने मोर्चा खोल रखा है. अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर स्टाफ ने डीआरएम का घेराव किया (Railway running staff protest DRM for their demands )है. इस दौरान रेलवे प्रशासन के विरोध में स्टाफ ने नारेबाजी भी की.

Railway running staff
रेलवे रनिंग स्टाफ
author img

By

Published : May 5, 2022, 9:26 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे रनिंग स्टाफ ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रनिंग स्टाफ संयुक्त एक्शन कमेटी ने गुरुवार को अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआरएम कार्यालय का घेराव किया है. इस दौरान रनिंग स्टाफ ने नारेबाजी करते हुए डीआरएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन भी (Railway running staff protest DRM for their demands ) किया.

डीआरएम का घेराव

रेलवे के फरमान पर जताया आक्रोश: दरअसल, अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे प्रशासन के फरमान पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि "रेलवे अपनी मनमानी पर उतरी है. कर्मचारियों की सुविधा, असुविधा को दरकिनार कर कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है. सबसे बड़ी समस्या रनिंग स्टाफ के पोस्टिंग को लेकर सामने आ रही है. खोंगसरा, किरोड़ीमलनगर जैसे सुविधा विहीन स्टेशनों में क्रू पोस्टिंग कर दी जा रही है".

यह भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड ने छत्तीसगढ़ की 17 यात्री गाड़ियों को फिर किया रद्द

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: रनिंग स्टाफ ने पोस्टिंग आदेश, ओवर शूटिंग फरमान, रनिंग रूम में 72 घण्टे ड्यूटी आदेश को रद्द करने की मांग की है. इसके अलावा साइडिंग रेस्ट रूम को रनिंग रूम की तरह प्रयोग करना बन्द करने की मांग की है. इसके साथ ही लॉन्ग ऑवर्स ड्यूटी बंद कराने, रनिंग स्टाफ के सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरने जैसे अलग-अलग 16 सूत्रीय मांगें भी रनिंग स्टाफ ने रेल प्रशासन के सामने रखीं है. रनिंग स्टाफ और रेलवे कर्मचारी संगठनों ने जल्द मांगों पर सुनवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

बिलासपुर: बिलासपुर रेलवे रनिंग स्टाफ ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रनिंग स्टाफ संयुक्त एक्शन कमेटी ने गुरुवार को अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर डीआरएम कार्यालय का घेराव किया है. इस दौरान रनिंग स्टाफ ने नारेबाजी करते हुए डीआरएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन भी (Railway running staff protest DRM for their demands ) किया.

डीआरएम का घेराव

रेलवे के फरमान पर जताया आक्रोश: दरअसल, अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शनकारियों ने रेलवे प्रशासन के फरमान पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि "रेलवे अपनी मनमानी पर उतरी है. कर्मचारियों की सुविधा, असुविधा को दरकिनार कर कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है. सबसे बड़ी समस्या रनिंग स्टाफ के पोस्टिंग को लेकर सामने आ रही है. खोंगसरा, किरोड़ीमलनगर जैसे सुविधा विहीन स्टेशनों में क्रू पोस्टिंग कर दी जा रही है".

यह भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड ने छत्तीसगढ़ की 17 यात्री गाड़ियों को फिर किया रद्द

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी: रनिंग स्टाफ ने पोस्टिंग आदेश, ओवर शूटिंग फरमान, रनिंग रूम में 72 घण्टे ड्यूटी आदेश को रद्द करने की मांग की है. इसके अलावा साइडिंग रेस्ट रूम को रनिंग रूम की तरह प्रयोग करना बन्द करने की मांग की है. इसके साथ ही लॉन्ग ऑवर्स ड्यूटी बंद कराने, रनिंग स्टाफ के सभी रिक्त पदों को शीघ्र भरने जैसे अलग-अलग 16 सूत्रीय मांगें भी रनिंग स्टाफ ने रेल प्रशासन के सामने रखीं है. रनिंग स्टाफ और रेलवे कर्मचारी संगठनों ने जल्द मांगों पर सुनवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.