बिलासपुर: लॉकडाउन की वजह से भारतीय रेलवे को बंद कर दिया गया है. इससे रेलवे स्टेशन और ट्रेनों पर निर्भर लोगों की रोजी-रोटी पर संकट के बादल झा गए हैं. इसके लिए रेलवे के अधिकारियों और अन्य समाजसेवी संगठनों की ओर से उनकी लगातार मदद की जा रही है.
रेलवे बंद होने से कुली, जिनके रोजगार का साधन छिन गया है उनकी रेलवे के अधिकारी लगातार मदद कर रहे हैं. लॉकडाउन के 10वें दिन रेल अधिकारी किशोर निखारे और एस भारतीयन के साथ रेलवे वाणिज्य विभाग और श्री योग सेवा समिति की मदद से उन्हें राशन आदि प्रदान किया गया.
151 कुलियों की मदद कर रहे अधिकारी
भारतीय रेलवे के सहायक माने जाने वाले बिलासपुर के करीब 151 कुली विगत दिनों रोजगार बंद हो जाने के बाद धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इसके बाद उन्हें लगातार भोजन के अलावा अनाज, तेल और अन्य राशन सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि उनका और उनके परिवार का पेट भरा जा सके. सोमवार को अधिकारियों की ओर से फिर से जरूरतमंद लोगों को राशन के साथ सहायता राशि प्रदान की जा रही है.
रेलवे अधिकारी और सेवा समिति की पहल
रेलवे अधिकारी किशोर निखारे ने बताया कि उनकी ओर से लगातार 300 से 400 पैकेट प्रतिदिन वितरित किया जा रहा है, इसमें योग सेवा समिति भी सहयोग कर रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि अगर कोई और जरूरतमंद है, जिन्हें सचमुच सहायता की आवश्यकता है, तो वे भी उनसे संपर्क कर सकते हैं. सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास साईं मंदिर के करीब रेलवे अधिकारी और कर्मचारियों ने रेलवे कुलियों और अन्य लोगों को सहायता सामग्री प्रदान की.