ETV Bharat / state

पैसेंजर ट्रेनों में अधिक किराया वसूली पर रेलवे का हाईकोर्ट में जवाब दाखिल - रेलवे का बिलासपुर जोन

कोरोना काल के बाद रेलवे ने पिछले एक साल से लोकल और पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद रखा है. कोरोना की दूसरी लहर के मद्देनजर रेलवे रेगुलर ट्रेनें शुरू नहीं कर पाई है. वहीं दूसरी तरफ एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों को स्पेशल का टैग लगाकर रेल टिकटों के दामों में बढ़ोतरी की गई है. इससे लोगों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है.

Railway has submitted its reply in the High Court on the closure of passenger trains and recovery of high fares
पैसेंजर ट्रेनों में अधिक किराया वसूली पर रेलवे का हाईकोर्ट में जवाब
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 4:02 PM IST

बिलासपुर : कोरोना काल में रेलवे ने लोकल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को बंद रखा है . वहीं एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों के किराए में इजाफा किया गया है. इसके खिलाफ बिलासपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. गुरुवार को हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. याचिका पर सुनवाई के दौरान रेलवे ने जवाब पेश किया. इस जवाब ने रेलवे में बताया कि 10 अप्रैल से शहडोल-अंबिकापुर, और अंबिकापुर अनूपपुर मेमू लोकल शुरू की जा रही है.

पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने की रेलवे ने कही बात

अपने जवाब में रेलवे की ओर से आगे बताया गया कि पूरे छत्तीसगढ़ को सुविधा देने वाली झांसी गुड़ा गोंदिया पैसेंजर जो कि जेडी के नाम से जानी जाती है. उसे भी 10 और 11 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही रेलवे ने पूरे राज्य में लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने की बात कही है.

रायपुर कलेक्टर की जनता से अपील, कहा- घर से बाहर न निकलें लोग

रेलवे ने याचिका को निराकृत करने की मांग की

मामले पर सुनवाई पूरी होने के बाद रेलवे ने याचिका को निराकृत करने की मांग की. इस पर याचिकाकर्ता प्रदीप श्रीवास्तव के वकील ने अधिक किराया वसूली के मुद्दे पर कोर्ट से कोई जानकारी नहीं दिए जाने की बात कही. इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि सामान्य कोर्ट जब शुरू होगी तब इस बिंदु पर सुनवाई होगी. फिलहाल हाईकोर्ट में कोरोना को देखते हुए वर्चुअल सुनवाई हो रही है.

बिलासपुर : कोरोना काल में रेलवे ने लोकल पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को बंद रखा है . वहीं एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों के किराए में इजाफा किया गया है. इसके खिलाफ बिलासपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी. गुरुवार को हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. याचिका पर सुनवाई के दौरान रेलवे ने जवाब पेश किया. इस जवाब ने रेलवे में बताया कि 10 अप्रैल से शहडोल-अंबिकापुर, और अंबिकापुर अनूपपुर मेमू लोकल शुरू की जा रही है.

पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने की रेलवे ने कही बात

अपने जवाब में रेलवे की ओर से आगे बताया गया कि पूरे छत्तीसगढ़ को सुविधा देने वाली झांसी गुड़ा गोंदिया पैसेंजर जो कि जेडी के नाम से जानी जाती है. उसे भी 10 और 11 अप्रैल से शुरू कर दिया जाएगा. साथ ही रेलवे ने पूरे राज्य में लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने की बात कही है.

रायपुर कलेक्टर की जनता से अपील, कहा- घर से बाहर न निकलें लोग

रेलवे ने याचिका को निराकृत करने की मांग की

मामले पर सुनवाई पूरी होने के बाद रेलवे ने याचिका को निराकृत करने की मांग की. इस पर याचिकाकर्ता प्रदीप श्रीवास्तव के वकील ने अधिक किराया वसूली के मुद्दे पर कोर्ट से कोई जानकारी नहीं दिए जाने की बात कही. इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि सामान्य कोर्ट जब शुरू होगी तब इस बिंदु पर सुनवाई होगी. फिलहाल हाईकोर्ट में कोरोना को देखते हुए वर्चुअल सुनवाई हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.