ETV Bharat / state

उत्कृष्ट कार्यों के लिए 14 रेलवे कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 3:54 AM IST

रेलवे प्रशासन की ओर से संभावित दुर्घटनाओं को रोकने वाले मंडल के 6 कर्मचारियों और जागरूकता कार्यों के लिये मंडल के 8 नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को सम्मानित किया गया.

railway employees honored
14 रेलवे कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

बिलासपुर: रेलवे प्रशासन की ओर से गाडियों के सुरक्षित और संरक्षित परिचालन की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं. इसके तहत कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. ट्रेन परिचालन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कर्मचारियों को रेलवे ने पुरस्कृत भी किया है. मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभिन्न सेक्शन में ड्यूटी के दौरान सजगता और सतर्कता भरे कार्य करने वाले संरक्षा कोटि के कर्मचारियों और विभिन्न परिस्थितियों में सामाजिक कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया.

लोकल ट्रेनों का 'स्पेशल' किराया

संभावित दुर्घटनाओं को रोकने वाले जांबाज

पिछले दिनों रेल फ्रेक्चर, वेल्ड फ्रेक्चर और हाट एक्सल की पहचान कर सजगता और सतर्कता भरे कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने वाले मंडल के 6 कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार दिया गया. साथ ही कोरोना संक्रमण काल के दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की ओर से किए गए कार्यों के लिए उन्हें सराहा गया. सोसल डिस्टेन्सिंग, भोजन आपूर्ति व्यवस्था और महामारी से संबंधित जन जागरूकता कार्यों के लिये मंडल के 8 नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को सम्मानित किया गया.

रेलवे यूनियन ने प्रिंटिंग प्रेस बंद करने पर सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय की अनुशंसा पर मंडल संरक्षा अधिकारी केव्ही रमना की ओर से सभी 14 कर्मचारियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी रवि नेवाले, सुरक्षा सलाहकार और कर्मचार उपस्थित थे.

बिलासपुर: रेलवे प्रशासन की ओर से गाडियों के सुरक्षित और संरक्षित परिचालन की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं. इसके तहत कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है. ट्रेन परिचालन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे कर्मचारियों को रेलवे ने पुरस्कृत भी किया है. मंडल क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभिन्न सेक्शन में ड्यूटी के दौरान सजगता और सतर्कता भरे कार्य करने वाले संरक्षा कोटि के कर्मचारियों और विभिन्न परिस्थितियों में सामाजिक कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया.

लोकल ट्रेनों का 'स्पेशल' किराया

संभावित दुर्घटनाओं को रोकने वाले जांबाज

पिछले दिनों रेल फ्रेक्चर, वेल्ड फ्रेक्चर और हाट एक्सल की पहचान कर सजगता और सतर्कता भरे कार्य करते हुए संभावित दुर्घटनाओं को रोकने वाले मंडल के 6 कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार दिया गया. साथ ही कोरोना संक्रमण काल के दौरान मंडल के विभिन्न स्टेशनों में नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की ओर से किए गए कार्यों के लिए उन्हें सराहा गया. सोसल डिस्टेन्सिंग, भोजन आपूर्ति व्यवस्था और महामारी से संबंधित जन जागरूकता कार्यों के लिये मंडल के 8 नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को सम्मानित किया गया.

रेलवे यूनियन ने प्रिंटिंग प्रेस बंद करने पर सरकार की मंशा पर उठाए सवाल

मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय की अनुशंसा पर मंडल संरक्षा अधिकारी केव्ही रमना की ओर से सभी 14 कर्मचारियों को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी रवि नेवाले, सुरक्षा सलाहकार और कर्मचार उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.