बिलासपुर: पिछले 1 महीने से लगभग 34 यात्री ट्रेन रद्द है. जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जिन यात्रियों ने टिकट ट्रेनों का करवाया है उन्हें रिफंड लेने में भी समस्या हो रही है. जिन लोगों ने ऑफलाइन टिकट करवाए हैं उनको लंबी लाइनों में खड़े होकर टिकट का पैसा वापस लेना पड़ रहा है. वहीं ऑनलाइन टिकट रिफंड होने में भी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
34 ट्रेन दुबारा रेलवे ने की रद्द: पिछले 1 महीने से रायपुर से चलने वाली 34 ट्रेनें बंद होने से यात्रियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को उम्मीद थी कि एक महीने बाद से सभी ट्रेन दोबारा शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी, लेकिन रेलवे ने दोबारा आदेश जारी कर रायपुर से चलने वाले 34 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. बिलासपुर, रीवा, जगदलपुर, अंबिकापुर, भुवनेश्वर, विशाखापट्टनम, बीकानेर, भोपाल जाने वाली अधिकतर ट्रेनें दोबारा रद्द कर दी गई है.
रद्द होने वाली मेल एक्सप्रेस गाड़ियां
● दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
● दिनांक 24 मई से 23 जून 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18247 बिलासपुर –रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
● दिनांक 25 मई से 24 जून , 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
● दिनांक 24 मई से 23 जून 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
● दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
● दिनांक 30 मई से 06, 13, 20 जून 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
● दिनांक 01, 08, 15, 22 जून 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
● दिनांक 25 मई से 01, 08, 15, 22 जून 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22169 रानी कमलापति - संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
● दिनांक 26 मई से 02, 09, 16, 23 जून, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 12880 भुनेश्वर एलटीटी द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस भुवनेश्वर से दिनांक 26, 30 मई एवं 02, 06, 09, 13, 16, 20, 23 जून 2022 को रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी भुवनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से दिनांक 25, 28 मई एवं 1, 4, 08, 11, 15, 18, 22 मई को रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 22866 पुरी एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस पुरी से दिनांक 24,31 मई एवं 7, 14, 21 जून को रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 26 मई एवं 02, 09, 16, 23 जून को रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 12812 हटिया एलटीटी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 27, 28 मई और 02, 03, 10, 11, 17, 18 जून को रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी हटिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से 29, 30 मई और 05, 06, 12, 13, 19, 20 जून को रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम एलटीटी साप्ताहिक एक्सप्रेस विशाखापट्टनम से 29 मई एवं 05, 12,19 जून को रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 22848 एलटीटी विशाखापटनम साप्ताहिक एक्सप्रेस एलटीटी से दिनांक 31 मई एवं 07,14,21 जून को रद्द रहेगी।
● गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से दिनांक 24, 30, 31 मई और 06, 07, 13, 14, 20, 21 जून को रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी से दिनांक 28 मई और 02, 04, 09, 11, 16, 18, 23, 25 जून, 2022 को रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर बीकानेर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 26, 28 मई एवं 02, 04, 09, 11, 16,18,23 जून 2022 को रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर से दिनांक 29,31 मई एवं 05, 07,12,14,19,21,26 जून,2022 को रद्द रहेगी.
रद्द होने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन
● दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 08738/08737 बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
● दिनांक 25 मई से 24 जून, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 08740/08739 बिलासपुर–शहडोल–बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 08709 रायपुर डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रायपुर से 24 मई से 23 जून 2022 तक रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 08710 डोंगरगढ़-रायपुर-मेमू पैसेंजर स्पेशल डोंगरगढ़ से दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक रद्द रहेगी.
● दिनांक 25 मई से 24 जून,2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 08754 इतवारी–रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
● दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
● दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 08705 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
● दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़-रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 24 मई से 23 जून 2022 तक रद्द रहेगी.
● गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 25 मई से 24 जून 2022 तक रद्द रहेगी.
आंशिक रूप से रद्द रहने वाली गाड़ी
● गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी पैसेंजर स्पेशल 25 मई से 24 जून,2022 तक रद्द रहेगी.