गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले में बनाए जा रहे पेंड्रारोड गेवरारोड रेल प्रोजेक्ट में ठेकेदार के लापरवाही पूर्वक रवैये के खामियाजा पेण्ड्रा ब्लॉक के सरखोर गांव के बच्छा टोला के सैकड़ों ग्रामीण भुगत रहे हैं. बरसात तो इस गांव के ग्रामीणों किसी तरह काटा. लेकिन बरसात के बाद भी इस गांव के ग्रामीणों की सुध लेने वाला कोई अधिकारी कैमरे में तो कुछ नही बोल रहा.
ठेका कंपनी की लापरवाही : पेंड्रारोड सारबहरा से गेवरारोड को जाने वाले छत्तीसगढ़ पूर्व पश्चिम रेल परियोजना में काम कर रही ठेका कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड को स्थानीय लोगों की परेशानी से किसी भी प्रकार से कोई लेना देना नही है. कंपनी पेण्ड्रारोड गेवरारोड रेल लाइन निर्माणकार्य का काम कर रही है. इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी (IRCON INTERNATIONAL LIMITED COMPANY) ने पेण्ड्रा ब्लॉक के सरखोर ग्राम पंचायत के बच्छा टोला को ललाती और गांधीपुर से जोड़ने वाले मार्ग को काम करने के बाद आवाजाही के लायक नहीं बनाया. आलम ये है कि मोटरसाइकिल भी बड़ी मुश्किल से घर पहुंचती है.वहीं फोर व्हीलर गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर खड़ी करनी पड़ती है.
शिकायत के बाद भी हालात बदतर : ग्रामीणों की माने तो इस दौरान उन्होंने कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी अपनी परेशानी बताई लेकिन किसी ने उनकी परेशानी नहीं सुनी. बारिश के बाद भी रेल ठेका कंपनी इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड कंपनी गांव से आवाजाही करने वाले सड़क को नहीं सुधारा आज भी वे परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों की माने तो आज भी अगर गांव में कोई बीमार हो जाता है तो उसे खाट में लेकर किसी साधन से गांव के बाहर रेलवे के अंडरब्रिज निर्माण स्थल तक लेकर जाना पड़ता है. जिसके बाद उन्हें एम्बुलेंस या किसी और साधन से अस्पताल पहुंचाया जाता है.Gaurela pendra marwahi