बिलासपुर: ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिसकी लगातार शिकायतें मिलने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर बिक रही अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की गई.
अवैध शराब को लेकर छापे
नए थाना प्रभारी ने प्रभार संभालते ही अवैध शराब की बिक्री मामले को गंभीरता से लेते हुए योजनाबद्ध तरीके से छापेमार कार्रवाई में चार अलग-अलग जगहों पर छापे मारकर 32 पाव देसी शराब और 10 लीटर कच्चा महुआ शराब जब्त कर 3 लोगों को गिरफ्तार किया. सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में लेकर जेल भेज दिया गया है.
बलौदाबाजार: करीब 2 लाख की अवैध शराब जब्त
एक्शन में दिखी पुलिस
पचपेड़ी थाना क्षेत्र में कई जगहों पर अवैध शराब बेची जाती है. यहीं कारण है कि पचपेड़ी क्षेत्र अवैध शराब की बिक्री के मामले में हमेशा सुर्खियों में रहता है. इससे पहले भी आबकारी विभाग ने यहां से शराब का जखीरा जब्त किया गया था. शराब बिक्री में पुलिस की मिली भगत के आरोप में बिलासपुर एसपी ने तत्कालीन पचपेड़ी थाना प्रभारी पर कार्रवाई की थी.