बिलासपुर: बाजारों में नमक की कमी का असर तखतपुर में भी दिखाई दिया. जिसकी शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने 18 दुकानों पर छापेमार कार्रवाई की. इन दुकानों पर 10 रुपए में बिकने वाला नमक 20 से 30 रुपए में बेचा जा रहा था. जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की.
छत्तीसगढ़ के बाजारों में नमक की कमी की अफवाह आग की तरह फैली हुई है. जिससे तखतपुर में बाजार खुलते ही दुकानों में नमक लेने की होड़ मच गई. जिसका फायदा उठाकर दुकानदार 10 रुपए के नमक के पैकट को 20 से 30 रुपए तक में बेच रहे हैं.
पढ़ें- रायपुर: नमक की कमी की अफवाह को लेकर खाद्य निरीक्षक ने ली व्यापारियों की बैठक
टीम बनाकर की छापेमार कार्रवाई
सोमवार को उड़ी अफवाह के चलते बाजार में नमक की कालाबाजारी को रोकने प्रशासन ने पूरी तैयारी की थी. दरअसल कुछ मौकापरस्त व्यापारियों ने इस अफवाह का फायदा उठाया और इसे अधिक रेट में बेचने लगे. बिलासपुर कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी ने तखतपुर से जुड़े प्रशासनिक अधिकारियों की टीम बनाई. उसके बाद खाद्य विभाग एवं राजस्व विभाग ने 18 दुकानों पर छापा मारा.
पढ़ें- बेमेतरा: नमक की ओवररेट बिक्री पर प्रशासन सख्त, स्टॉक लगभग खत्म
हालांकि कुछ चालाक दुकानदारों ने टीम के आने के पहले ही नमक के दाम कम कर दिए थे. तखतपुर तहसीलदार भूपेन्द्र जोशी ने बताया कि कालाबाजारी पर छापेमार कार्रवाई लगातार की जाएगी.