बिलासपुर: रेल टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अभियान चलाया है. रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा समय-समय पर रेल यात्रा टिकटों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाई जाती है.
यात्रियों को राहत: रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 139
टिकट कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई
होली और आगामी त्योहारों को देखते हुए रेल टिकटों की कालाबाजारी रोकने के लिए रेलवे बोर्ड ने अभियान चलाया है. अभियान के तहत टिकट दलालों को पकड़ा जा रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडल में अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है.
जोन के कई स्टेशन पर छापेमारी
अभियान के तहत बिलासपुर, रायपुर और नागपुर रेल मंडल के जांजगीर, चांपा, रायपुर, भिलाई, बेमेतरा, नवागढ़ और नागपुर में आईआरसीटीसी एजेंट के दुकानों और रेलवे आरक्षण केंद्रों पर छापेमारी की गई.
रायपुर को जल्द मिलेगी लाइट मेट्रो रेल की सौगात
2 लाख से अधिक मूल्य के टिकट जब्त
छापेमारी अभियान में 9 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2 लाख 87 हजार मूल्य के 208 रेल टिकट जब्ती की गई है. रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आने वाले दिनों भी ऐसे ही कालाबाजारी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.