बिलासपुर: जिले में लगातार बारिश हो रही है. बारिश शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कहर बरपा रही है. इलाके के नदी-नाले इस कारण उफान पर हैं. यहां बाढ़ का पानी निचले बस्तियों के घरों तक पहुंच गया है. जिससे जन जीवन प्रभावित हो रहा है. बता दें शहरी क्षेत्र के कई वार्ड बारिश के पानी के भराव से प्रभावित हुए हैं. वहीं कई ग्रामीण इलाकों का सड़क संपर्क टूट गया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्र के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. ऐसे में प्रशासन राहत कार्य में लगा हुआ है.
पढ़ें: लगातार हुई बारिश से डोंगरगांव में जन जीवन अस्त-व्यस्त, चारो बैराज भी लबालब
मस्तूरी क्षेत्र में SDRF की टीम लगातार प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान चला रही है. शहर और आसपास सबसे ज्यादा जिन क्षेत्रों में बारिश ने कहर बरपाया है उसमें निगम के दोमुहानी, बुटापारा, तिफरा, सिरगिट्टी के कई वार्ड शामिल हैं. अरपा और गोकने नाला यहां उफान पर है. अरपा का पानी जहां निचली बस्तियों तक पहुंच गया है, जिससे लोगों के घर डूब गए हैं. वहीं नाले का पानी भी वार्डों में लोगों के घरों तक पहुंच गया है.
फिलहाल स्थिति ऐसी है कि शहर के मोहल्ले टापू बन गए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में मस्तूरी इलाके के हालात खराब हैं. यहां ब्लाक मुख्यालय के अधिकांश शासकीय कार्यालय जलमग्न हो गए हैं. जिससे कामकाज भी ठप्प हो गया है. यही नहीं क्षेत्र की लीलागर नदी भी उफान पर है. इससे लगे गांवों तक बाढ़ का पानी आ गया है. कई गांव टापू बन गए हैं. ग्राम रिसदा में SDRF की टीम ने लगभग 100 लोगों का रेस्क्यू भी किया है. प्रभावितों को सुरक्षित जगहों में शिफ्ट किया जा रहा है. फिलहाल हालात खराब हैं. प्रशासन अपनी ओऱ से कोशिशों में लगा हुआ है.