बिलासपुर: यूथ कांग्रेस ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. कार्यकर्ता सड़कों पर घंटों तक प्रदर्शन करते रहे. इस बीच पुलिस और यूथ कांग्रेस के बीच जमकर झड़प भी हुई.
दरअसल, इन दिनों कांग्रेस शासित सभी राज्यों में इस तरह के प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. ये पूरा विरोध प्रदर्शन यूपी के हाथरस में हुए रेप की घटना को लेकर किया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाते दिखे.
बलरामपुर में बीजेपी की प्रदर्शन की तैयारी, पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहे हैं कांग्रेस के नेता
पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प
प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोकने की कोशिश भी की. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर झूमा-झटकी भी हुई. यूथ कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि हाथरस में हुए दुष्कर्म और हत्याकांड के पीछे मुख्य रूप से वहां की मौजूदा सरकार और केंद्र सरकार जिम्मेदार है.
मंत्री का शर्मनाक बयान: धमतरी में पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर झूमाझटकी, फूंका पुतला
दुष्कर्म मामले को लेकर लोगों में आक्रोश
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुष्कर्म मामले को लेकर पूरा प्रदेश आंदोलित है. एक तरफ इसे लेकर कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हुए रेप केस को लेकर बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर है. कहीं न कहीं दोनों ही पार्टियां इस केस को मुद्दा बना चुकी है. वहीं लोगों की मानें तो उनका कहना है कि इस तरह के मुद्दों पर किसी भी तरह की राजनीति करना ठीक नहीं है.