गौरेला पेंड्रा मरवाही : आदिवासी आरक्षण को लेकर मरवाही विधायक केके ध्रुव और आदिवासी नेताओं ने पेंड्रा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम किया. आदिवासी 32 फीसदी आरक्षण बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. (Economic blockade on demands of reservation )
क्यों हो रहा है आंदोलन : हाईकोर्ट के निर्णय के बाद कम हुए आरक्षण प्रतिशत से नाराज होकर आदिवासी समाज के नेताओं ने पेंड्रा रतनपुर बिलासपुर मुख्य मार्ग राष्ट्रीय राज्य मार्ग क्रमांक 45 पर सड़क में बैठकर चक्का जाम किया. प्रदर्शनकारियों में सर्व आदिवासी समाज के नेताओं के साथ-साथ मरवाही विधायक केके ध्रुव भी शामिल हुए. (protest of tribal society in Gaurela Pendra)
जाम में फंसे वाहन : आदिवासी समाज द्वारा बिलासपुर रतनपुर पेंड्रा राष्ट्रीय राजमार्ग पर घंटों लगे जाम से दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए. हालांकि 1 और 2 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र इस मुद्दे पर ही आहूत किया गया है. इस विशेष सत्र में कोई सार्थक विधेयक पारित होने के आसार हैं. (Gaurela Pendra Marwahi news)