ETV Bharat / state

टूलकिट में एफआईआर का विरोध: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पवन साय धरने पर बैठे - FIR on former CM Raman Singh

टूलकिट मामले में छत्तीसगढ़ में बीजेपी एकदिवसीय धरना दे रही है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा संगठन के नेता पवन साय धरने पर बैठे हैं.

leader-of-opposition-dharamlal-kaushik-protested-in-toolkit-case-in
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पवन साय धरने पर बैठे
author img

By

Published : May 21, 2021, 6:26 PM IST

बिलासपुर: टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे को लेकर प्रदेश में बीजेपी एकदिवसीय धरना दे रही है. बिलासपुर के परसदा स्थित निवास में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा संगठन के नेता पवन साय धरने पर बैठे. कौशिक ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि, कांग्रेस गुप्त दस्तावेज के माध्यम से (कथित टूलकिट) देश को बदनाम करने और पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

बीजेपी डटकर करेगी विरोध

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने साफ कहा है कि जिस प्रकार से टूलकिट का उपयोग किया गया है और राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है. इस बात को लेकर बीजेपी आज धरने पर बैठी है. जिस तरह कांग्रेस बदलापुर की राजनीति कर रही है, भाजपा इसका डटकर विरोध करेगी. संबित पात्रा, डॉक्टर रमन सिंह अकेले नहीं हैं. लाखों कार्यकर्ता इनके साथ हैं. सरकार को लगता है कि गिरफ्तार कर सबको जेल भेजना है. तो सब कार्यकर्ता जेल जाने के लिए तैयार हैं. सरकार अपने जेलों की जगह खाली कर ले. भाजपा जेल भरने के लिए भी तैयार है.

जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है वो टूलकिट मामला, जिस पर गरमाई है राजनीति ?

क्या है पूरा टूलकिट मामला?

टूलकिट एक डिजिटल दस्तावेज होता है. इसे सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया जाता है. टूलकिट आमतौर पर किसी मुद्दे को लेकर तैयार किया जाता है. उस मुद्दे पर तैयारियों और आगे का रोडमैप का उल्लेख किया जाता है. टूलकिट में संबंधित मामले से जुड़ा हर अपडेट डाला जाता है.उस मुद्दे से जुड़े अदालती याचिकाओं, प्रदर्शनकारियों की जानकारी, इसे जन आंदोलन बनाने की कोशिश से जुड़ी तमाम सामग्री सूचनाओं के तौर पर उपलब्ध करवाई जाती है. इसमें एक्शन प्वाइंट दिया होता है और उसी के मुताबिक तैयारी की जाती है. सोशल मीडिया पर हैशटैग भी चलाया जाता है.

बीजेपी की ओर से पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस का कथित लेटर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि इसमें देश के माहौल को खराब करने की तैयारी करने की प्लानिंग लिखी है. रमन सिंह की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि 'कोरोना संकट के समय कांग्रेस की बिलो-द-बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने के लिए कांग्रेस कुंभ का दुष्प्रचार और जलती लाशों की फोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है. महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ा रही है.' रमन सिंह ने #congresstoolkitexposed के साथ ये पोस्ट ट्वीट किया.

टूलकिट मामला: पूर्व सीएम रमन सिंह पर FIR के खिलाफ बृजमोहन अग्रवाल का धरना

कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर काराया FIR

कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बचाने के लिए 'फर्जी टूलकिट' तैयार किया है. सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, उसके वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा और कई अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में 'जालसाजी' की शिकायत दर्ज कराई गई है. विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि वह प्रमुख सोशल मीडिया मंचों के प्रबंधकों को पत्र लिखकर 'झूठ फैलाने' वाले इन वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट खत्म करने का आग्रह भी करेगी.

कांग्रेस की शिकायत में क्या है?

कांग्रेस की ओर से FIR के लिए दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 'भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा इंटरनेट मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड पर फर्जी मनगढ़ंत फेक न्यू साझा कर देश में सांप्रदायिकता हिंसा फैलाने का प्रयास किया गया है. पदाधिकारियों के विरुद्ध आइपीसी की धारा/आइटी एक्ट की धारा (आइपीसी की प्रासंगिक धारा- 124ए, 153ए, 295ए, 298, 499, 503, 504, 505) के तहत अपराध दर्ज किया जाए. छत्तीसगढ़ के नेताओं डा. रमन सिंह ने भी फर्जी समाचार को इंटरनेट मीडिया में प्रचारित कर कांग्रेस की छवि खराब करने की कुचेष्टा की है, इनकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए.'

बिलासपुर: टूलकिट मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ झूठे मुकदमे को लेकर प्रदेश में बीजेपी एकदिवसीय धरना दे रही है. बिलासपुर के परसदा स्थित निवास में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और भाजपा संगठन के नेता पवन साय धरने पर बैठे. कौशिक ने विरोध प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस को चेतावनी देते हुए कहा कि, कांग्रेस गुप्त दस्तावेज के माध्यम से (कथित टूलकिट) देश को बदनाम करने और पीएम मोदी की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

बीजेपी डटकर करेगी विरोध

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने साफ कहा है कि जिस प्रकार से टूलकिट का उपयोग किया गया है और राष्ट्रीय नेताओं के खिलाफ थाने में आवेदन दिया गया है. इस बात को लेकर बीजेपी आज धरने पर बैठी है. जिस तरह कांग्रेस बदलापुर की राजनीति कर रही है, भाजपा इसका डटकर विरोध करेगी. संबित पात्रा, डॉक्टर रमन सिंह अकेले नहीं हैं. लाखों कार्यकर्ता इनके साथ हैं. सरकार को लगता है कि गिरफ्तार कर सबको जेल भेजना है. तो सब कार्यकर्ता जेल जाने के लिए तैयार हैं. सरकार अपने जेलों की जगह खाली कर ले. भाजपा जेल भरने के लिए भी तैयार है.

जानिए छत्तीसगढ़ में क्या है वो टूलकिट मामला, जिस पर गरमाई है राजनीति ?

क्या है पूरा टूलकिट मामला?

टूलकिट एक डिजिटल दस्तावेज होता है. इसे सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया जाता है. टूलकिट आमतौर पर किसी मुद्दे को लेकर तैयार किया जाता है. उस मुद्दे पर तैयारियों और आगे का रोडमैप का उल्लेख किया जाता है. टूलकिट में संबंधित मामले से जुड़ा हर अपडेट डाला जाता है.उस मुद्दे से जुड़े अदालती याचिकाओं, प्रदर्शनकारियों की जानकारी, इसे जन आंदोलन बनाने की कोशिश से जुड़ी तमाम सामग्री सूचनाओं के तौर पर उपलब्ध करवाई जाती है. इसमें एक्शन प्वाइंट दिया होता है और उसी के मुताबिक तैयारी की जाती है. सोशल मीडिया पर हैशटैग भी चलाया जाता है.

बीजेपी की ओर से पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस का कथित लेटर ट्विटर पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि इसमें देश के माहौल को खराब करने की तैयारी करने की प्लानिंग लिखी है. रमन सिंह की तरफ से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि 'कोरोना संकट के समय कांग्रेस की बिलो-द-बेल्ट राजनीति देखकर शर्म आती है. विदेशी मीडिया में देश को बदनाम करने के लिए कांग्रेस कुंभ का दुष्प्रचार और जलती लाशों की फोटो दिखाने का षड्यंत्र कर रही है. महामारी से साथ लड़ने के बजाय कांग्रेस लोगों को आपस में लड़ा रही है.' रमन सिंह ने #congresstoolkitexposed के साथ ये पोस्ट ट्वीट किया.

टूलकिट मामला: पूर्व सीएम रमन सिंह पर FIR के खिलाफ बृजमोहन अग्रवाल का धरना

कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर काराया FIR

कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि बचाने के लिए 'फर्जी टूलकिट' तैयार किया है. सत्तारूढ़ पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा, उसके वरिष्ठ नेताओं बीएल संतोष, स्मृति ईरानी, संबित पात्रा और कई अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस में 'जालसाजी' की शिकायत दर्ज कराई गई है. विपक्षी पार्टी ने यह भी कहा कि वह प्रमुख सोशल मीडिया मंचों के प्रबंधकों को पत्र लिखकर 'झूठ फैलाने' वाले इन वरिष्ठ भाजपा नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट खत्म करने का आग्रह भी करेगी.

कांग्रेस की शिकायत में क्या है?

कांग्रेस की ओर से FIR के लिए दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 'भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा इंटरनेट मीडिया में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसंधान विभाग के जाली लेटर हेड पर फर्जी मनगढ़ंत फेक न्यू साझा कर देश में सांप्रदायिकता हिंसा फैलाने का प्रयास किया गया है. पदाधिकारियों के विरुद्ध आइपीसी की धारा/आइटी एक्ट की धारा (आइपीसी की प्रासंगिक धारा- 124ए, 153ए, 295ए, 298, 499, 503, 504, 505) के तहत अपराध दर्ज किया जाए. छत्तीसगढ़ के नेताओं डा. रमन सिंह ने भी फर्जी समाचार को इंटरनेट मीडिया में प्रचारित कर कांग्रेस की छवि खराब करने की कुचेष्टा की है, इनकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.