ETV Bharat / state

जोगी की एंट्री, बीजेपी-कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती

21 दिसबंर को पूरे छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान होने हैं. मतदान से पहले ETV भारत की टीम नगर से लेकर ग्राम पंचायतों के विकास का असली चेहरा आपके पास लेकर आ रही है.

पेंड्रा शहर.
पेंड्रा शहर.
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 7:26 AM IST

बिलासपुर: जिले के कई नगर पंचायतों में एक पेंड्रा की अपनी एक अलग अहमियत है. नई सरकार ने पेंड्रा-मरवाही इलाके को बिलासपुर से अलग कर एक नया जिला बनाने की घोषणा की है. इस फैसले के बाद पेंड्रा के लोगों में विकास को लेकर एक अलग उम्मीद देखने को मिली है.

अगर यहां के लोगों की बात सुनी जाए तो शहर की मुख्य समस्या सफाई, सड़क, पानी के साथ ही स्वास्थ्य सुविधा है. शहर के मुख्य मार्ग और बस स्टैंड ही यहां पहली बार आने वालों को विकास की असल हकीकत से रूबरू करा रहा है. शहर में 15 साल पहले बस स्टैंड बनाया तो गया लेकिन हालात कुछ ऐसे बने की आज तक शुरू नहीं हो पाया है.

पेंड्रा शहर में नगरीय निकाय चुनाव.

स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर लोगों को बिलासपुर के अलावा और कुछ समझ नहीं आता है. इलाके में छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज ही संभव है. एक्सीडेंट जैसे इमरजेंसी केस के वक्त शहर का स्वास्थ्य केन्द्र मरीजों को बिलासपुर रेफर करने के अलावा और कुछ नहीं करती है. स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छता के सारे दावे खोखले ही हैं.

पेंड्रा नगर पंचायत में कुल 11 हजार 11 मतदाता मौजूद हैं. इनमें 5,366 महिला और 5,645 पुरुष शामिल हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पिछली बार कांग्रेस के पाले में थी. बता दें, मरवाही जनता कांग्रेस सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का गृहग्राम का इलाका है. अजीत जोगी की पार्टी पहली बार नगरीय निकाय लड़ने जा रही है. पेंड्रा सीट को लेकर अजीत जोगी को गृह इलाके का फायदा मिल सकता है.

बिलासपुर: जिले के कई नगर पंचायतों में एक पेंड्रा की अपनी एक अलग अहमियत है. नई सरकार ने पेंड्रा-मरवाही इलाके को बिलासपुर से अलग कर एक नया जिला बनाने की घोषणा की है. इस फैसले के बाद पेंड्रा के लोगों में विकास को लेकर एक अलग उम्मीद देखने को मिली है.

अगर यहां के लोगों की बात सुनी जाए तो शहर की मुख्य समस्या सफाई, सड़क, पानी के साथ ही स्वास्थ्य सुविधा है. शहर के मुख्य मार्ग और बस स्टैंड ही यहां पहली बार आने वालों को विकास की असल हकीकत से रूबरू करा रहा है. शहर में 15 साल पहले बस स्टैंड बनाया तो गया लेकिन हालात कुछ ऐसे बने की आज तक शुरू नहीं हो पाया है.

पेंड्रा शहर में नगरीय निकाय चुनाव.

स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर लोगों को बिलासपुर के अलावा और कुछ समझ नहीं आता है. इलाके में छोटी-मोटी बीमारियों का इलाज ही संभव है. एक्सीडेंट जैसे इमरजेंसी केस के वक्त शहर का स्वास्थ्य केन्द्र मरीजों को बिलासपुर रेफर करने के अलावा और कुछ नहीं करती है. स्वच्छ भारत अभियान और स्वच्छता के सारे दावे खोखले ही हैं.

पेंड्रा नगर पंचायत में कुल 11 हजार 11 मतदाता मौजूद हैं. इनमें 5,366 महिला और 5,645 पुरुष शामिल हैं. नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट पिछली बार कांग्रेस के पाले में थी. बता दें, मरवाही जनता कांग्रेस सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का गृहग्राम का इलाका है. अजीत जोगी की पार्टी पहली बार नगरीय निकाय लड़ने जा रही है. पेंड्रा सीट को लेकर अजीत जोगी को गृह इलाके का फायदा मिल सकता है.

Intro:बिलासपुर आज हम बिलासपुर जिले के नगर पंचायत पेंड्रा का हाल बतलाते है जहां पर पिछली नगर सरकार कांग्रेस और जब अजीत जोगी ने नई पार्टी का गठन किया तो जनता कांग्रेस जोगी के अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा नगर पंचायत पेंड्रा की मुख्य समस्या मुख्य मार्ग पर यातायात को लेकर है तो सफाई के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति के लिए एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है।।


Body:नगर पंचायत पेंड्रा जिले के एक महत्वपूण नगर पंचायत है जहां पर जिले की जीवन दयनीय अरपा नदी का उदगम स्थल है पिछली सरकार महिला सीट यहां कांग्रेस की टिकट से नगर पंचायत अध्यक्ष ने चुनाव जीता था पर आज भी यहां के कई वार्डो में मूलभूत सुविधाओं से वंचित है जहां आज भी सफाई व्यवस्था बदहाल है तो पुराना बस स्टैंड से आज़ाद चौक तक यातायात व्यवस्था का बुरा हाल है जहां हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है तो पेंड्रा के नया बस स्टैंड में 15 साल पहले बनाए गए नया बस स्टैंड आज भी प्रारंभ नही किया जा सका तो वार्ड 1,2,और 3 में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है जहां पर स्वास्थ्य के नाम पर एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरूर है पर ये महज एक रेफ़रर सेंटर बन कर ही रह गया है स्वास्थ्य के नाम पर बहुत ही बुरा हाल है वही पिछली सरकार से लोगो की जो अपेक्षाए थी वो पूरी नही हो पाई इस वर्ष जो समीकरण बना है उसमें तीन प्रमुख पार्टियों के साथ निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में उतरे है।और इस वर्ष अध्यक्ष का पद सामान्य है


Conclusion:पेंड्रा नगर पंचायत में कुल महिला मतदाता 5366 तो कुल पुरुष मतदाता 5645 है टोटल महिला पुरुष मिलाकर 11011 मतदाता इस वर्ष नगर सरकार का चुनाव करेंगे।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.