बिलासपुर: कोरोना काल में जिला प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने की अपील की है, जिसके बाद से लोग कोरोना महामारी से लड़ने के लिए लगातार सामने आ रहे हैं और प्रशासन की मदद कर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी सहयोग की है. अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी न हो इसके लिए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर डोनेट किया है.
इससे पहले बिलासपुर मर्चेंन्ट एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को 5 ऑक्सीजन सिलेंडर किट सहित प्रदान किया था, जिसके लिए बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने दानदाताओं का आभार प्रकट किया है. ये सभी ऑक्सीजन सिलेन्डर्स से कोविड-19 के गंभीर मरीजों के इलाज में सहायता मिलेगी.
पढ़ें- अनलॉक होते ही फिर से कोरोना का कोहराम, बिलासपुर में 222 नए केस
कलेक्टर ने की है सहयोग की अपील
बता दें कि कलेक्टर मित्तर ने शहर के सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों से कोविड अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा है कि कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधा के लिए अधिक से अधिक सहयोग करें, जिसका लाभ मरीजों को मिल सके.
बिलासपुर जिले में 8 हजार से अधिक संक्रमित
गौरतलब है कि बिलासपुर सहित प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना वायरस का कहर जारी है. रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है. प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 10 हजार 655 हो चुका है. साथ ही कोरोना से 916 लोगों की मौत भी हो चुकी है. अकेले बिलासपुर जिले में ही 8 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.