बिलासपुर: गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में होने वाले 8वें दीक्षांत समारोह के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिलासपुर पहुंच गे हैं. वे बतौर मुख्य अतिथि वे दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राओं को पदक देंगे. राष्ट्रपति आज दोपहर रायपुर पहुंचे, एयरपोर्ट पर राज्यपाल अनुसुइया उइके और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनका स्वागत किया.
राष्ट्रपति शाम 7 बजे शहर के कुछ वकीलों से सौजन्य मुलाकात करेंगे. साथ ही राष्ट्रपति का रात्रि विश्राम भी छत्तीसगढ़ भवन में ही तय है. राष्ट्रपति को सादा भोजन ही परोसा जाएगा.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दीक्षांत समारोह में मंच पर सम्मान लेने का मौका महज 10 छात्रों को ही मिलेगा. बाकी छात्रों को उनके तय जगह में ही मैडल दिया जाएगा. सुरक्षा की बात करें तो पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. विशेषकर जहां-जहां राष्ट्रपति की चहलकदमी रहेगी वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कई मार्गों को डाइवर्ट भी किया गया है. साथ ही यातायात सुगम करने के लिए अतिक्रमण दस्ता भी लगातार कार्रवाई में जुटा है. बता दें कि राष्ट्रपति कल सड़क मार्ग से ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रांगण में पहुंचेंगे.
प्रथम महिला भी होंगी शामिल
सोमवार को दीक्षांत समारोह के दौरान सुबह 10 बजे भारत की पहली महिला सविता कोविंद, राज्यपाल अनूसुइया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, भी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहंगे.